कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिचेल स्टार्क ने हैट्रिक विकेट चटकाए।
दिल्ली कैपिटल्स से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की शुरुआत अच्छी रही। सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज ने तेजी से रन जुटाते हुए 18 गेंद में 48 रन की पार्टनरशिप की। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 12 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के संग शानदार 26 रन बनाए। उसके बाद सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने पारी जिम्मेदारी संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 22 गेंद में 37 रन की साझेदारी की। सुनील नरेन 16 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में अंगकृष रघुवंशी ने कप्तान के साथ-साथ तीसरे विकेट के लिए 4 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी 7.2वें ओवर में अजिंक्य रहाणे के आउट होने के साथ टूटी।
कप्तान रहाणे 14 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद अंगकृष रघुवंशी ने चौथे विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर (7 रन) संग 12 गेंद में 22 रन और 5वें विकेट के लिए रिंकू सिंह संग 46 गेंद में 61 रन की पार्टरनशिप कर टीम को मजबूत प्रदान की। हालाकि यह साझेदारी अंगकृष रघुवंशी के आउट होने के साथ टूटी। अंगकृष रघुवंशी 32 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद रिंक सिंह भी 25 गेंद में 36 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में आंद्रे रसेल ने रोवमैन पॉवेल संग 7वें विकेट के लिए 12 गेंद में 26 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की और टीम के स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
हालांकि आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय और आंद्रे रसेल को लगातार तीन गेंदों पर पवेलियन की राह दिखाई। इस तरह मिचेल स्टार्क ने मौजूदा आईपीएल की पहली हैट्रिक विकेट पूरी की।
मिचेल स्टार्क के अलावा विपराज निगम और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि दुष्मंथा चमीरा ने एक खिलाड़ी को आउट किया।