साउथेम्प्टन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले की बात करें, तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए छह विकेट गंवाकर 258 रन बनाए। मेजबान टीम 20 के स्कोर तक सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से एम्मा लैंब ने कप्तान नैट साइवर-ब्रंट के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। लैंब ने 50 गेंदों में चार चौकों की मदद से 39 रन बनाए, जबकि ब्रंट ने 52 गेंदों मे 41 रन की पारी खेली। टीम ने 97 के स्कोर तक इन दोनों बल्लेबाजों के भी विकेट गंवा दिए।
इसके बाद सोफिया डंकले ने एलिस डेविडसन रिचर्ड्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 106 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्कोर की ओर पहुंचाया। डंकले 92 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 83 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि रिचर्ड्स ने 73 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। इनके अलावा सोफी एक्लेस्टोन 23 रन बनाकर नाबाद रहीं। मेहमान टीम के लिए स्नेह राणा और क्रांति गौड़ ने दो-दो शिकार किए, जबकि अमनजोत कौर और श्री चरणी को एक-एक सफलता हाथ लगी।
इसके जवाब में भारत ने 10 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज कर ली। प्रतिका रावल ने स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन जुटाए। मंधाना 28 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि प्रतिका ने 36 रन की पारी खेली। भारतीय टीम 124 के स्कोर तक अपने चार बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से जेमिमा रोड्रिगेज ने दीप्ति शर्मा के साथ पांचवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
रोड्रिगेज 54 गेंदों में 48 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जिसके बाद दीप्ति शर्मा ने 64 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन ने दो विकेट अपने नाम किए, जबकि लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन फाइलर ने एक-एक विकेट चटकाया। भारत ने तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। सीरीज के शेष मुकाबले 19 और 22 जुलाई को खेले जाने हैं।