script987 करोड़ तो सिर्फ ब्याज से कमाता है BCCI, पिछले फाइनेंसियल ईयर की कमाई जान उड़ जाएंगे होश | bcci 2023-24 fy earning more than 5 thausand crors from ipl 1000 thausand crors from Interest | Patrika News
क्रिकेट

987 करोड़ तो सिर्फ ब्याज से कमाता है BCCI, पिछले फाइनेंसियल ईयर की कमाई जान उड़ जाएंगे होश

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पिछले फाइनेंसियल ईयर में बोर्ड ने सिर्फ ब्याज से लगभग 1000 करोड़ की कमाई कर डाली। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुल कमाई कितनी होगी।

भारतJul 17, 2025 / 04:32 pm

Vivek Kumar Singh

Indian Team Players in Champions Trophy 2025 (Photo Credit- IANS)

Indian Team Players in Champions Trophy 2025 (Photo Credit- IANS)

BCCI Earning in 2023-24: आईपीएल के शुरू होने के बाद बीसीसीआई के कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है। हाल में आईसीवाईएमआई ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2023-25 वित्तिय वर्ष में 9,741 करोड़ रुपए की कमाई की है। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस कमाई का आधे से ज्यादा हिस्सा आईपीएल से आया है। आईपीएल 2024 से बोर्ड ने 5,761 करोड़ रुपए की कमाई की है।

संबंधित खबरें

आईसीवाईएमआई की रिपोर्ट में और भी ऐसे खुलासे हुए हैं, जिसे जानकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बोर्ड ने पिछले फाइनेंसियल ईयर में सिर्फ ब्याज से 987 करोड़ रुपए कमा लिए। इस दौरान आईसीसी डिस्ट्रीब्यूशन से उसे 1,042 करोड़ रुपए मिले हैं। मतलब फाइनेंसियल ईयर में आईसीसी की कमाई होती है, उसमें से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को 1,042 करोड़ रुपए दिए गए हैं। आईसीसी की कमाई में सबसे ज्यादा हिस्सा भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मिलता है।

WPL से BCCI ने कमाए 378 करोड़

टीम इंडिया के मुकाबलों के मीडिया राइट्स को बेचकर बोर्ड ने 361 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसमें आईपीएल शामिल नहीं है। आईपीएल के तर्ज पर वूमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत भी हुई है, जो बोर्ड के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है। वूमेंस प्रीमियर लीग से बोर्ड ने पिछले फाइनेंसियल ईयर में 378 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके अलावा भारतीय टीम जब दूसरे देशों में क्रिकेट खेलने जाती है, तो भी उनकी कमाई होती है। मेंस क्रिकेट टीम के दौरों से बीसीसीआई ने 361 करोड़ रुपए की कमाई की है। अन्य माध्यमों से बोर्ड की पिछले फाइनेंसियल ईयर की कमाई 400 करोड़ रुपए रही।

Hindi News / Sports / Cricket News / 987 करोड़ तो सिर्फ ब्याज से कमाता है BCCI, पिछले फाइनेंसियल ईयर की कमाई जान उड़ जाएंगे होश

ट्रेंडिंग वीडियो