द्रविड़ और सहवाग का रिकॉर्ड
राहुल द्रविड़ ने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में और वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 40 पारियों में 2000 टेस्ट रन पूरे किए थे। यशस्वी के पास इन दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका था, लेकिन उनकी 87 रन की पारी ने उन्हें इस रिकॉर्ड से थोड़ा दूर रखा। फिर भी, केवल 39 पारियों में 1990 रन बनाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है, जो इस युवा बल्लेबाज की प्रतिभा और निरंतरता को दर्शाता है।सबसे तेज़ 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़
राहुल द्रविड़ – 40 पारियां (न्यूज़ीलैंड, हैमिल्टन, 1999)वीरेंद्र सहवाग 40 पारियां (ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2001)
विजय हज़ारे– 43 पारियां (वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1953)
गौतम गंभीर – 43 पारियां (न्यूज़ीलैंड, नेपियर, 2009)
सुनील गावस्कर– 44 पारियां (वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1976)