scriptIND vs ENG: ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का मौका, आज तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड! | टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। ऋषभ पंत ने यह कारनामा पांच बार किया है। अगर पंत एजबेस्टन टेस्ट में भी शतक जड़ते हैं, तो वह कोहली को पीछे छोड़कर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे। | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का मौका, आज तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड!

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। ऋषभ पंत ने यह कारनामा पांच बार किया है। अगर पंत एजबेस्टन टेस्ट में भी शतक जड़ते हैं, तो वह कोहली को पीछे छोड़कर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे।

भारतJul 02, 2025 / 11:07 am

Siddharth Rai

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (photo – espncricinfo)

Rishabh Pant, India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा मुक़ाबला आज यानि 2 जुलाई से खेला जाएगा। बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।

पंत ने की कोहली की बराबरी

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। ऋषभ पंत ने यह कारनामा पांच बार किया है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में, पंत ने दोनों पारियों में शतक ठोंककर क्रिकेट जगत को चौंका दिया। इसी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ उनके टेस्ट शतकों की संख्या अब 5 हो चुकी है। ऋषभ पंत अब इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
खिलाड़ीशतक
राहुल द्रविड़7
सचिन तेंदुलकर7
मोहम्मद अजहरुद्दीन6
ऋषभ पंत5
विराट कोहली5
दिलीप वेंगसरकर5

अजहरुद्दीन की बराबरी करने का मौका

अगर पंत एजबेस्टन टेस्ट में भी शतक जड़ते हैं, तो वह कोहली को पीछे छोड़कर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे। उनके आक्रामक अंदाज और इंग्लिश परिस्थितियों में बेखौफ बल्लेबाजी को देखते हुए यह उपलब्धि मुश्किल नहीं लगती। अगर पंत छठा शतक लगा देते हैं तो वे पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर लेंगे।

द्रविड़-तेंदुलकर हैं टॉप पर

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने लगाए हैं। द्रविड़ ने इंग्लिश टीम के खिलाफ सात शतक ठोके हैं। वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी सात शतक के साथ संयुक्त रूप से उनके साथ टॉप पर बने हुए हैं। इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने छह, पंत, कोहली और दिलीप वेंगसरकर ने पांच -पांच शतक जड़े हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का मौका, आज तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड!

ट्रेंडिंग वीडियो