scriptIND vs ENG: इंग्लैंड ने सोचा टेल एंडर है, जल्दी निपटा देंगे! आकाश दीप ने उड़ाया गर्दा, रच दिया इतिहास | ind vs eng akash deep creates history as he scored 66 run as a night watchman in oval test england vs india | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड ने सोचा टेल एंडर है, जल्दी निपटा देंगे! आकाश दीप ने उड़ाया गर्दा, रच दिया इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में आकाश दीप ने बल्ले से तबाही मचाई और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

भारतAug 02, 2025 / 07:10 pm

Vivek Kumar Singh

Akash deep Fifty (Photo- IANS)

Akash deep Fifty (Photo- IANS)

पिछले 25 साल के भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ, जो आज लंदन के द ओवल में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने किया। ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्‍ट के दूसरे दिन केएल राहुल और साई सुदर्शन जल्दी आउट हो गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने में ज्यादा समय नहीं बचा था। टीम मैनेजमेंट ने आकाशदीप को नाइट वॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी के लिए भेजा। इंग्लैंड ने सोचा होगा कि टेल एंडर है, जल्दी निपटा देंगे। दूसरे दिन के खेल की समाप्ती तक यशस्वी जायसवाल के साथ आकाश दीप नाबाद लौटे।

संबंधित खबरें

दुनिया ने आकाशदीप का देखा अलग रूप

तीसरे दिन जब खेल शुरू हुआ तो दुनिया ने आकाश दीप का अलग रूप देखा। उन्होंने एक स्पेशल बल्लेबाज की तरह शॉट खेले और अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर दुनाई की। उन्होंने अर्धशतक जड़ इतिहास रच दिया। साल 2000 के बाद से ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है, जब कोई भारतीय नाइट वॉचमैन ने विदेशी सरजमीं पर अर्धशतकीय पारी खेली है। आकाश दीप 94 गेंदों में 12 चौके लगाए और 66 रन बनाकर जेमी ओवर्टन की गेंद पर आउट हुए।
साल 2011 में अमित मिश्रा ने अर्धशतक लगाया था। मिश्रा बतौर नाइट वॉचमैन 84 रन की पारी खेली थी। हालांकि भारत के लिए सबसे बड़ी पारी नाइट वॉचमैन के तौर पर सैयद किरमानी ने खेली थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1979 में नाबाद 101 रन की पारी खेली। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अमित मिश्रा हैं तो तीसरे स्थान पर आकाशदीप हैं, जिन्होंने द ओवल में 66 रन की पारी खेली। मिश्रा ने 2010 में भी बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन बनाए थे।

भारत के लिए नाइट वॉचमैन के तौर पर हाई स्कोर

  • सैयद किरमानी: 101* बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1979
  • अमित मिश्रा: 84 बनाम इंग्लैंड, 2011
  • आकाश दीप: 66 बनाम इंग्‍लैंड, 2025
  • अमित मिश्रा: 50 बनाम बांग्लादेश, 2010
भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले ‘द ओवल’ टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में बेहतरीन खेल दिखाया। इस सत्र के हीरो रहे आकाश दीप, जिन्होंने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से कमाल किया और शानदार अर्धशतक लगाया। वह लंच से ठीक पहले 66 रन की पारी खेल आउट हुए। फिलहाल भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकरक 225 रन बना लिए हैं और टीम की कुल बढ़त 200 से ज्यादा रनों की हो चुकी है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: इंग्लैंड ने सोचा टेल एंडर है, जल्दी निपटा देंगे! आकाश दीप ने उड़ाया गर्दा, रच दिया इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो