scriptजसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट से वर्कलोड की वजह से नहीं, बल्कि इस कारण हुए थे बाहर! सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट | jasprit bumrah was ruled out of the oval test due to injury not workload report | Patrika News
क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट से वर्कलोड की वजह से नहीं, बल्कि इस कारण हुए थे बाहर! सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

Jasprit Bumrah Injured: ओवल टेस्‍ट से पहले जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया था। उस दौरान माना जा रहा था कि बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इस अहम मुकाबले से ब्रेक दिया गया। लेकिन अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट आ रही है, जिसमें उनके बाहर होने की वजह कुछ और ही बताई जा रही है।

भारतAug 04, 2025 / 10:18 am

lokesh verma

Jasprit Bumrah Injured

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (फोटो सोर्स: IANS)

Jasprit Bumrah Injured: भारतीय टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के सिर्फ तीन मैच ही खेलेंगे, ये चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने साफ कर दिया था। ओवल टेस्‍ट सीरीज दांव पर लगी होने के बावजूद बुमराह आखिरी टेस्‍ट से ठीक पहले टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया। टॉस के दौरान शुभमन गिल ने ये जानकारी दी, जिसके बाद एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई कि बुमराह वर्कलोड के चलते ओवल टेस्‍ट नहीं खेल रहे हैं। लेकिन अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है कि बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते ओवल टेस्‍ट से बाहर नहीं हुए है, बल्कि इसके पीछे की वजह इंजरी है।

संबंधित खबरें

बीसीसीआई ने दी थी ये जानकारी

बीसीसीआई ने 31 जुलाई को ओवल टेस्‍ट शुरू होने के बाद जसप्रीत बुमराह के टीम इंडिया स्क्वॉड से रिलीज करने की जानकारी दी थी। बोर्ड ने कहा था कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए टीम स्‍क्‍वॉड से रिलीज कर दिया गया है। हालांकि यह नहीं बताया गया कि उन्‍हें कोई इंजरी हुई है।

रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

वहीं, अब मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट की मानें तो बुमराह वर्कलोड के कारण ओवल टेस्‍ट से बाहर नहीं हुए हैं, बल्कि घुटने की चोट के कारण बाहर हुए हैं। रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि बुमराह दुर्भाग्य से घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है और उन्‍हें कोई सर्जरी की भी जरूरत नहीं है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम को उनकी स्कैन रिपोर्ट का इंतजार है। माना जा रहा है कि जल्‍द ही वह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैबिल शुरू कर सकते हैं।

सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज 

बता दें कि सीरीज के पांच में से तीन मैच खेलने वाले जसप्रीत बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 26 के औसत से 14 विकेट चटकाए। जिसमें दो बार पारी में पांच विकेट हॉल शामिल हैं। इसके साथ ही वह अभी तक इस सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। इस मामले में सबसे ऊपर 20 विकेट के साथ मोहम्‍मद सिराज हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / जसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट से वर्कलोड की वजह से नहीं, बल्कि इस कारण हुए थे बाहर! सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो