इस मैच में लंदन स्पिरिट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि बिलकुल गलत साबित हुआ। टीम ने 94 गेंदों में सिर्फ 80 रन बनाए और छह गेंद पहले ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम ने 45 गेंदें डॉट खेलीं। उनकी लगभग आधी पारी डॉट बॉल्स में ही चली गई। टीम में डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन जैसे दिग्गज बल्लेबाज मौजूद थे। लेकिन ये कुछ खास नहीं कर पाये और दोनों 9-9 रन बनकर पवेलियन लौट गए।
लंदन स्पिरिट के लिए सबसे ज्यादा एश्टन टर्नर ने 14 गेंद पर 21 रन बनाए। ओवल इन्विंसिबल्स कि ओर से राशिद खान के खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी 20 गेंदों में 15 डॉट बॉल फेंकीं और सिर्फ 11 रन दिए। इस दौरान अफगानी स्पिनर ने तीन विकेट भी झटके। राशिद ने अपने शानदार प्रदर्शन से लंदन स्पिरिट के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
राशिद के अलावा सैम करन ने 19 गेंदों में 18 रन देकर 3 विकेट लिए और 10 गेंदें डॉट फेंकी। वहीं बेहरेनडॉर्फ ने 1 विकेट, जॉर्डन क्लार्क ने 2 विकेट झटके। टॉम करन, नाथन स्वॉटर और विल जैक्स ने भी सटीक गेंदबाजी की और लंदन स्पिरिट के बल्लेबाजों को रन बनाने के मौके नहीं दिए।
लंदन स्पिरिट द्वारा दिये गए 81 रनों के लक्ष्य को ओवल इन्विंसिबल्स ने बेहद आसानी से 69 गेंदों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ इन्विंसिबल्स ने इस टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। इस शानदार जीत में राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।