scriptइंग्लैंड ने भारत को अचानक दिया झटका, ऋषभ पंत की तरह टूटे हाथ के साथ आखिरी दिन बल्लेबाजी करने उतरेगा ये स्टार | injured chris woakes ready to bat on england vs india 5th test day 5 inspired by rishabh pant pant | Patrika News
क्रिकेट

इंग्लैंड ने भारत को अचानक दिया झटका, ऋषभ पंत की तरह टूटे हाथ के साथ आखिरी दिन बल्लेबाजी करने उतरेगा ये स्टार

Injured Chris Woakes Ready to Bat: ऋषभ पंत से प्रेरित होकर चोटिल क्रिस वोक्स भी टूटे हाथ के साथ अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं। उनके साथी खिलाड़ी जो रूट ने पुष्टि की है कि जरूरत पड़ने पर वोक्‍स बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं।

भारतAug 04, 2025 / 08:45 am

lokesh verma

Injured Chris Woakes Ready to Bat

Injured Chris Woakes Ready to Bat: भारतीय क्रिकेट टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Injured Chris Woakes Ready to Bat: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोट के बावजूद भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन टीम के लिए बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। उनके साथी खिलाड़ी जो रूट ने इसकी पुष्टि की है। पहली पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय इस तेज गेंदबाज के कंधे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने न तो गेंदबाजी की और न ही बल्लेबाजी की। हालांकि, चौथे दिन वोक्स इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में अपनी सफेद जर्सी में स्लिंग के साथ देखे गए और ऐसा लग रहा था कि अगर टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो वह मैदान पर आकर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।

कंधे की चोट से जूझ रहे वोक्‍स

चौथे दिन स्टंप्स के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रूट ने पुष्टि की कि वोक्स जरूरत पड़ने पर अपनी पूरी ताकत झोंकने और बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं। यह उस तरह की सीरीज रही है, जहां खिलाड़ियों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी है। उम्मीद है कि यह उस हद तक नहीं पहुंचेगा। लेकिन एक समय पर वोक्‍स को कुछ थ्रोडाउन का सामना करना पड़ा था और जरूरत पड़ने पर वह तैयार हैं। वह हर संभव प्रयास करने के लिए बेताब हैं।

ऋषभ पंत के साहस से मिली प्रेरणा

वोक्स इस सीरीज में अपनी टीम के लिए चोट के बावजूद बल्लेबाज़ी करने वाले पहले खिलाड़ी नहीं होंगे। इससे पहले ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत पैर में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने अर्धशतक जड़ा। रूट ने स्वीकार किया कि वोक्स बहुत दर्द में थे, लेकिन पंत के साहस से प्रेरित होकर वह मैदान पर आकर बल्लेबाजी करने आएंगे।

इंग्लैंड को 35 रन तो भारत को जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेला जा रहा सीरीज का पांचवां टेस्‍ट अब बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इस टेस्ट का चौथा दिन बारिश से प्रभावित रहा। बारिश के चलते मैच निर्धारित समय से पहले रोक दिया गया। चौथे दिन स्‍टंप तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए थे। अब पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन तो भारत को जीतने के लिए चार विकेट की दरकार है।

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड ने भारत को अचानक दिया झटका, ऋषभ पंत की तरह टूटे हाथ के साथ आखिरी दिन बल्लेबाजी करने उतरेगा ये स्टार

ट्रेंडिंग वीडियो