scriptआकाश दीप ने बल्ले से किया अंग्रेजों का बुरा हाल, नाइट वॉचमैन के रूप में आकर जड़ा अर्द्धशतक | ind vs eng 5th Test: Nightwatchman Akash Deep registered his maiden Test half century at the Oval in London yashasvi jaiswal | Patrika News
क्रिकेट

आकाश दीप ने बल्ले से किया अंग्रेजों का बुरा हाल, नाइट वॉचमैन के रूप में आकर जड़ा अर्द्धशतक

IND vs ENG 5th Test: : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है।

भारतAug 02, 2025 / 05:38 pm

satyabrat tripathi

Akash Deep

Akash Deep (Photo Credit – BCCI)

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की तरफ से नाइट वॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे आकाश दीप ने कमाल का प्रदर्शन कर सभी भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत लिया है।

संबंधित खबरें

दरअसल, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में भारत की दूसरी पारी में शानदार अर्द्धशतक जड़ा। उन्होंने 38वें ओवर में गस एटकिंसन की गेंद पर चौका जड़कर 70 गेंदों में पचासा पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में आकाश दीप का ना सिर्फ अपना पहला अर्द्धशतक लगाया, बल्कि यह उनका सर्वोच्च स्कोर भी है।

आकाश दीप 66 रन बनाकर हुए आउट

आकाश दीप अपना पहला टेस्ट अर्द्धशतक जड़ने के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 66 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस पारी के दौरान आकाश दीप ने 94 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए। उन्हें 43वें ओवर में जेमी ओवरटन ने बैकवर्ड पॉइंट में गस एटकिंसन के हाथों कैच आउट कराया।

2000 के बाद अर्द्धशतक लगाने वाले दूसरे नाइट वॉचमैन

आकाश दीप 2000 के बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्द्धशतक लगाने वाले दूसरे नाइट वॉचमैन हैं। 2011 में इसी जगह पर अमित मिश्रा ने अर्द्धशतक (84 रन) ठोका था। फिलहाल अमित मिश्रा बतौर नाइट वॉचमैन 2 टेस्ट अर्द्धशतक लगा चुके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / आकाश दीप ने बल्ले से किया अंग्रेजों का बुरा हाल, नाइट वॉचमैन के रूप में आकर जड़ा अर्द्धशतक

ट्रेंडिंग वीडियो