सर्वाधिक टेस्ट शतक (एक टीम के खिलाफ)
19 – डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड13 – सुनील गावस्कर (भारत) बनाम वेस्टइंडीज
13 – जो रूट (इंग्लैंड) बनाम भारत
12 – जैक हॉब्स (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया
12 – स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
घरेलू टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर (एक टीम के खिलाफ)
17- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड16- हर्बी टेलर (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड
16- जो रूट (इंग्लैंड) बनाम भारत रूट के भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करने बेहद पसंद है। यह तीसरी बार है जब रूट ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। वो ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। साथ ही ऐसा 16वीं बार हुआ है, जब जो रूट ने भारत के खिलाफ अपने घर में टेस्ट पारी में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए।
सर्वाधिक टेस्ट शतक
51- सचिन तेंदुलकर (भारत)45- जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)
41- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
39*- जो रूट (इंग्लैंड)
38- कुमार संगकारा (श्रीलंका) इससे पहले भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने का कमाल वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स, पाकिस्तान के जहीर अब्बास, पाकिस्तान के यूनिस खान, वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग ने किया था। इन सभी दिग्गजों ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो बार 500 से ज्यादा रन बनाए थे।
एक टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा बार 500 से ज़्यादा रन
3 – जो रूट (इंग्लैंड)2 – एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
2 – ज़हीर अब्बास (पाकिस्तान)
2 – यूनिस खान (पाकिस्तान)
2 – गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)
2 – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)