scriptटीम इंडिया की ‘गलती’ का अंग्रेजों ने उठाया फायदा? ओवल टेस्ट के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा दावा | ind vs eng 5th Test aakash chopra criticise team india for disclosing that jasprit bumrah will play only three test match amid oval test | Patrika News
क्रिकेट

टीम इंडिया की ‘गलती’ का अंग्रेजों ने उठाया फायदा? ओवल टेस्ट के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा दावा

IND vs ENG 5th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है।

भारतAug 02, 2025 / 07:55 pm

satyabrat tripathi

Team india

Team India (Photo Credit – BCCI)

IND vs ENG 5th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन स्थित केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। टेस्ट सीरीज के इस अहम मुकाबले के लिए मेजबान इंग्लैंड ने तेज गेंदबाजों की मददगार पिच बनाई है। अब इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के उस ‘गलती’ की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है, जिसका फायदा इंग्लैंड की टीम को हो सकता है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह के सिर्फ तीन मैच खेलने को लेकर खुलासा कर बड़ी गलती कर दी। इसी का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड ने ‘द ओवल’ में ग्रीन पिच तैयार की है। उन्होंने आगे कहा, ओवल की पिच जो कभी सपाट हुआ करती थी, स्पिनरों की मददगार हुआ करती थी, अब हरी भरी हो गई। वाकई में हमें जसप्रीत बुमराह के बारे में खुलासा करने और विरोधी टीम को मौके का फायदा उठाने देने की जरूरत नहीं थी। इंग्लैंड को लगा कि जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे, इसलिए वो हरी भरी पिच तैयार कर सकते हैं।
भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेलने वाले आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की रणनीतिक चूक पर सवाल उठाते हुए कहा, हम वो टीम हैं जो कभी किसी को नहीं बताते कि क्या करने वाले हैं। हम वो नहीं हैं जो अपनी रणनीति और तरकीबें बताते हैं। हम इंतजार करते हैं और देखते हैं। ना हम पहले अपनी प्लेइंग-11 घोषित करते हैं और ना ही अपनी मंशा बताते हैं।

मौजूदा टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने कुल 5 टेस्ट मैच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 14 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरा टेस्ट मैच उन्होंने नहीं खेला था। जसप्रीत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वापसी की और कुल 7 विकेट झटके। इसके बाद चौथे टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन अपेक्षानुरुप नहीं रहा और वह सिर्फ 2 विकेट ले सके। अब ओवल में दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें वह नहीं खेल रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम इंडिया की ‘गलती’ का अंग्रेजों ने उठाया फायदा? ओवल टेस्ट के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो