टीम इंडिया ने इंग्लैंड से जारी तीसरे टेस्ट मैच में सर्वाधिक टॉस हारने का रिकॉर्ड बनाया था। इसके साथ ही उसने वेस्टइंडीज के सर्वाधिक टॉस हारने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब टीम इंडिया के पास सर्वाधिक टॉस हारने का रिकॉर्ड है, जिसने 31 जनवरी 2025 से अब तक लगातार 14 बार टॉस गंवाया।
वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार टॉस हारने वालों की लिस्ट में दूसरा नंबर वेस्टइंडीज का है। वेस्टइंडीज ने 2 फरवरी 1999 से 21 अप्रैल 1999 तक लगातार 12 बार टॉस गंवाए थे। इंग्लैंड ने 17 दिसंबर 2022 से 12 मार्च 2023 तक लगातार 11 बार टॉस गंवाया था।
इस लिस्ट में न्यूजीलैंड और वनातु भी शामिल हैं। न्यूजीलैंड ने 16 फरवरी 1972 से 7 जून 1973 तक लगातार 10 बार टॉस हारा था, वहीं वनुआतु को भी 29 जुलाई 2023 से 21 अगस्त 2024 तक लगातार 10 मैच में टॉस गंवाया था।
यहां यह बता दें कि आखिरी बार टीम इंडिया ने 28 जनवरी 2025 को टॉस जीता था, जब सूर्यकुमार यादव ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में जीत हासिल की थी।
इंटरनेशल क्रिकेट में लगातार टॉस हारने वाली टीम-
भारत – लगातार 14 टॉस हारा- 31 जनवरी 2025 से 23 जुलाई 2025 तक
वेस्टइंडीज- लगातार 12 टॉस हारा- 2 फरवरी 1999 से 21 अप्रैल 1999 तक
इंग्लैंड- लगातार 11 टॉस हारा- 17 दिसंबर 2022 से 12 मार्च 2023 तक
न्यूजीलैंड – लगातार 10 टॉस हारा- 16 फरवरी 1972 से 7 जून 1973 तक
वनुआतु – लगातार 10 टॉस हारा – 29 जुलाई 2023 से 21 अगस्त 2024 तक