ऑस्ट्रेलिया दौरे से रोहित-विराट की वापसी
ऐसे में फैंस टीम इंडिया के सबसे बड़े धुरंधरों को मैदान पर फिर से देखने के लिए बेताब हैं। चलिए बताते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली कब से इंटरनेशनल पिच पर लौट रहे है। भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जुलाई में 3 मैचों की वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी लेकिन दोनों देशों के रिश्तों को देखते हुए अगले साल तक के लिए मैचों को स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद अब रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। इससे पहले भारतीय टीम को एशिया कप खेलना है लेकिन अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होने की वजह से यह एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा और दोनों ही बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अब दोनों की वापसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से ही हो पाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज अक्टूबर में खेली जाएगी। पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा, जबकि दूसरा एडिलेड और तीसरा सिडनी में 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।
5 मैचों की टी20 सीरीज भी
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी, जो 29 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर तक आयोजित होगी। भारतीय टीम पहली बार गोल्ड कोस्ट में तैयार हुए बिल पीपल ओवल स्टेडियम में भी एक मैच खेलेगी। हालांकि इस टी20 सीरीज में भी रोहित और विराट नहीं खेलेंगे।