scriptAUS vs SA 2nd T20i: ग्लेन मैक्सवेल के पास आज टी20 इंटरनेशनल में दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका | Glenn Maxwell has a chance to make two big records in T20 International in AUS vs SA 2nd T20i | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs SA 2nd T20i: ग्लेन मैक्सवेल के पास आज टी20 इंटरनेशनल में दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका

AUS vs SA 2nd T20i: ऑस्ट्रेलिया के स्‍टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के पास टी20 सीरीज के बचे दो मैचों में दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

भारतAug 12, 2025 / 11:17 am

lokesh verma

AUS vs SA 2nd T20i

AUS vs SA 2nd T20i: ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल। (फोटो सोर्स: IANS)

AUS vs SA 2nd T20i: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। दूसरा मैच आज मंगलवार 12 अगस्‍त को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के पास सीरीज के बचे दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है। इस दौरान जहां मैक्‍सी दो कैच पकड़ते ही हमवतन डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ देंगे तो वहीं पांच छक्‍के लगाते ही इस फॉर्मेट में 150 छक्‍कों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने से 2 कैच दूर

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा कैच 62 डेविड वॉर्नर ने लिए हैं। मैक्सवेल 122 मैचों में 61 कैच पकड़ चुके हैं। अगर साउथ अफीका के खिलाफ सीरीज के बाकी दो मैचों में मैक्सवेल दो कैच ले लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे। पहले टी20 में मैक्सवेल ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा था।

150 छक्के से सिर्फ 5 छक्‍के दूर

मैक्सवेल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 145 छक्के लगाए हैं। अगर अगले 2 मैचों में वे पांच छक्के लगाने में कामयाब रहे तो वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी20 में 150 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में मैक्सवेल सिर्फ 1 रन बना सके थे। ग्लेन मैक्सवेल का टी20 करियर बेहतरीन रहा है, और वह इस फॉर्मेट में दुनिया के सर्वाधिक खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के माध्यम से कभी भी वह मैच को ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में मोड़ने की क्षमता रखते हैं।

शानदार हरफनमौला प्रदर्शन

36 साल के मैक्सवेल ने 122 मैचों की 112 पारियों में 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 2,755 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 145 रन है। इसके अलावा उन्होंने 47 विकेट भी लिए हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा रन के मामले में तीसरे

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर (3,277) ने बनाए हैं। दूसरे नंबर पर आरोन फिंच (3,120) हैं। मैक्सवेल तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, सर्वाधिक शतक और सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड मैक्सवेल के नाम है। इसमें जल्द सर्वाधिक कैच का रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs SA 2nd T20i: ग्लेन मैक्सवेल के पास आज टी20 इंटरनेशनल में दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका

ट्रेंडिंग वीडियो