scriptरातों-रात इंग्लैंड की टेस्ट जर्सी में हुआ बदलाव, फैंस भी लाल कपड़ों में पहुंचे स्टेडियम, जानें वजह | eng vs ind lords test england team jersey changed support of the Ruth Strauss Foundation red color jersey | Patrika News
क्रिकेट

रातों-रात इंग्लैंड की टेस्ट जर्सी में हुआ बदलाव, फैंस भी लाल कपड़ों में पहुंचे स्टेडियम, जानें वजह

ENG vs IND 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन जब इंग्लैंड की टीम मैदान पर उतरी तो उनकी जर्सी में काफी बदलाव देखने को मिला। चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

भारतJul 11, 2025 / 04:18 pm

Vivek Kumar Singh

England vs India 3rd Test (Photo- BCCI)

England vs India 3rd Test (Photo- BCCI)

England vs India 3rd Test Lords, England Jersey Change: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन जब इंग्लैंड की टीम मैदान पर उतरी तो उनकी जर्सी बदली हुई नजर आई। एक दिन पहले ही उसी टेस्ट में इंग्लैंड की टीम की जर्सी अलग थी और दूसरे दिन बदल गई। यही नहीं मैच देखने स्टेडियम पहुंचे दर्शक भी ज्यादातर संख्या में रेड ड्रेस में पहुंचे। इस रातों-रात हुए बदलाव की वजह क्या है? भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टेडियम लाल रंग में रंगा नजर आया। इस अनोखे बदलाव की वजह थी एक कैंपेन, जो सालों से लॉर्ड्स में चलाई जा रही है, जिसे #RedForRuth के नाम से जाना जाता है। यह हर साल लॉर्ड्स में आयोजित होता है और इसका मकसद फेफड़े के कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और प्रभावित परिवारों की मदद करना है।

संबंधित खबरें

RedForRuth की कब हुई थी स्थापना

रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन की स्थापना पूर्व इंग्लैंड कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी पत्नी रूथ स्ट्रॉस के सम्मान में की थी, जिनका 2018 में गैर-धूम्रपान से होने वाले फेफड़े के कैंसर से निधन हो गया था। यह फाउंडेशन उन परिवारों का समर्थन करता है, जो माता-पिता के असाध्य कैंसर का सामना कर रहे हैं, और बच्चों को इस दुखद स्थिति से निपटने में मदद करता है। इसके अलावा, यह गैर-धूम्रपान फेफड़े के कैंसर पर शोध को बढ़ावा देता है।
RedForRuth अभियान 2019 से शुरू हुआ, जब लॉर्ड्स में एशेज टेस्ट के दौरान प्रशंसकों ने लाल रंग पहनकर रूथ को श्रद्धांजलि दी। इस साल, 11 जुलाई को, इंग्लैंड के खिलाड़ी जैसे बेन स्टोक्स और जो रूट लाल टोपी पहने दिखे, जबकि प्रशंसकों ने लाल कपड़े और बकेट हैट पहनकर समर्थन जताया। यह अभियान क्रिकेट और सामाजिक जिम्मेदारी का अनूठा संगम है।
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने के समय जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद थे। लॉर्ड्स पर अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को जो रूट ने बरकरार रखा है। शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रूट ने शुरुआत से ही धैर्य बनाया और शॉट्स के लिए कमजोर गेंदों का चयन किया। रूट दिन की समाप्ति पर 191 गेंद पर नौ चौके की मदद से 99 रन पर नाबाद लौटे हैं। रूट के साथ क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद हैं। रूट और स्टोक्स के बीच 79 रन की साझेदारी हो चुकी है।
रूट ने इससे पहले ओली पोप के साथ तीसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। पोप 104 गेंद पर चार चौके की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे जैक क्रॉले 18 और बेन डकेट 23 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले मैच में शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक सिर्फ 11 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी ने दो और जसप्रीत बुमराह तथा रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजी पिछले मैच की तरह प्रभावी नजर नहीं आई। कप्तान शुभमन गिल द्वारा जडेजा और वाशिंगटन सुंदर का कम इस्तेमाल भी समझ से परे रहा। भारतीय टीम को पहले और तीसरे सत्र में दो-दो विकेट मिले, जबकि दूसरे सत्र में इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं गिरा।

Hindi News / Sports / Cricket News / रातों-रात इंग्लैंड की टेस्ट जर्सी में हुआ बदलाव, फैंस भी लाल कपड़ों में पहुंचे स्टेडियम, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो