scriptENG vs IND: एजबेस्टन जीतने के बाद शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, बोले- हमने जिस तरह से उनके टॉप ऑर्डर को तोड़ा… | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: एजबेस्टन जीतने के बाद शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, बोले- हमने जिस तरह से उनके टॉप ऑर्डर को तोड़ा…

मैच में कुल 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप पर गिल ने कहा, ”उसने लगातार सही लेंथ पर गेंदबाज़ी की और गेंद को दोनों ओर स्विंग कराया, जो इस तरह की पिच पर आसान नहीं होता। वह हमारे लिए बेहतरीन साबित हुआ।

भारतJul 07, 2025 / 08:02 am

Siddharth Rai

Shubman Gill Statement

भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Shubman Gill, India vs England Test: इंग्लैंड पर 336 रन की विदेशी जमीन पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले भारत के कप्तान शुभमन गिल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि हम सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे।

गिल को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड

रविवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारत के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच गिल ने कहा, “पिछले मैच के बाद जिन चीजों पर हमने चर्चा की थी, इस बार हम उन सभी पर पूरी तरह खरे उतरे। जिस तरह से हमने गेंदबाजी और फील्डिंग के जरिए वापसी की, वो देखने लायक था। ऐसी पिच पर हमें पता था कि अगर हम 400-500 रन बना लेते हैं, तो वो काफी होंगे। हर मैच हेडिंग्ले जैसा नहीं होगा।

आकाश दीप की जमकर की तारीफ

गिल ने गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बारे में कहा, ”वो शानदार थे। हमने जिस तरह से उनके टॉप ऑर्डर को तोड़ा, वह काबिल-ए-तारीफ़ था। यहां तक कि प्रसिद्ध कृष्णा को ज्यादा विकेट नहीं मिले, लेकिन उन्होंने भी जबरदस्त गेंदबाजी की। मैच में कुल 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप पर गिल ने कहा, ”उसने लगातार सही लेंथ पर गेंदबाज़ी की और गेंद को दोनों ओर स्विंग कराया, जो इस तरह की पिच पर आसान नहीं होता। वह हमारे लिए बेहतरीन साबित हुआ।

अपनी बल्लेबाजी को लेकर दिया ये बयान

अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन पर प्लेयर ऑफ द मैच गिल ने कहा, ”मैं अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर बिल्कुल सहज महसूस कर रहा हूं, और अगर मेरी परफॉर्मेंस से टीम सीरीज जीत पाती है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। जैसे मैंने पहले भी कहा था, मैं एक बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहता हूं, बल्लेबाज के तौर पर ही मैदान पर उतरना चाहता हूं और फैसले भी उसी सोच के साथ लेना चाहता हूं। कई बार जब आप कप्तान की तरह सोचते हैं, तो कुछ जोखिम नहीं लेते, जो एक बल्लेबाज के तौर पर ज़रूरी होते हैं। लॉर्ड्स में अगले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी पर गिल ने कहा, ”बिल्कुल।” लॉर्ड्स में अगला टेस्ट खेलने को लेकर उन्होंने कहा,” इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता कि आप लॉर्ड्स में टेस्ट मैच में अपने देश की कप्तानी करें।”

भारत ने ऐसे हासिल की ऐतिहासिक जीत

बता दें दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से शिकस्त दी है। यह बर्मिंघम में किसी भी एशियाई टीम की पहली जीत है। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 407 रन पर आउट कर 180 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। भारत ने शुभमन गिल के शतक की मदद से दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की थी और कुल 607 रनों की बढ़त हासिल कर इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की दूसरी पारी पांचवें दिन 271 रन पर ऑलआउट हुई और भारत ने जीत हासिल की।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: एजबेस्टन जीतने के बाद शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, बोले- हमने जिस तरह से उनके टॉप ऑर्डर को तोड़ा…

ट्रेंडिंग वीडियो