scriptदिग्वेश राठी को अभिषेक शर्मा से लाइव मैच में पंगा लेना पड़ा भारी, BCCI ने भारी भरकम जुर्माने के साथ लगाया बैन | Digvesh Rathi Ban for one match By BCCI For Repeated Code Of Conduct Breach Abhishek Sharma | Patrika News
क्रिकेट

दिग्वेश राठी को अभिषेक शर्मा से लाइव मैच में पंगा लेना पड़ा भारी, BCCI ने भारी भरकम जुर्माने के साथ लगाया बैन

Digvesh Rathi Banned: दिग्वेश राठी को अभिषेक शर्मा का विकेट लेकर नोटबुक सेलिब्रेशन करना भारी पड़ गया है। बीसीसीआई ने उन पर एक मैच का बैन लगाते हुए भारी भरकम जुर्माना भी ठोका है।

भारतMay 20, 2025 / 10:54 am

lokesh verma

Digvesh Rathi and Abhishek Sharma

Digvesh Rathi Ban: अभिषेक शर्मा और दिग्‍वेश राठी एक-दूसरे से बहस करते हुए। (फोटो सोर्स: एक्‍स@IPL)

Digvesh Rathi Banned: आईपीएल 2025 में 19 मई की रात सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच माहौल उस समय गरमा गया, जब दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा का विकेट लेते हुए नोटबुक सेलिब्रेशन किया। दिग्‍वेश ने जाने का इशारा किया तो अभिषेक शर्मा भड़क उठे और काफी बुरा भला कहा। उनके इशारे से ऐसा लग रहा था कि जैसे वह कह रहे हैं कि चोटी पकड़कर मारूंगा। दोनों एक-दूसरे से भिड़ने ही जा रहे थे कि ऋषभ पंत, अंपायर और साथी प्‍लेयर्स ने जैसे-तैसे बीच बचाव किया। इस घटना के बाद अब बीसीसीआई ने दिग्‍वेश पर जुर्माने के साथ एक मैच का बैन लगाया है तो वहीं अभिषेक पर सिर्फ जुर्माना ठोका है।

संबंधित खबरें

आचार संहिता का उल्लंघन

बीसीसीआई ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए जारी बयान में कहा है कि एलएसजी बनाम एसआरएच मैच में आचार संहिता का उल्‍लंघन करने पर गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत उनका तीसरा लेवल 1 अपराध था और इसलिए, उन्होंने दो डिमेरिट अंक जमा किए हैं। इसके अलावा तीन डिमेरिट अंक उन्होंने पहले जमा किए थे। चूंकि अब उनके पास इस सीजन में पांच डिमेरिट अंक हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाएगा। 

गुजरात के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे दिग्‍वेश

बता दें कि आचार संहिता के उल्‍लंघन में दिग्‍वेश को रेफरी का निर्णय मानना ही होगा। इसके खिलाफ वह अपील भी नहीं कर सकते हैं। दिग्वेश अब एलएसजी के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे, जो कि एलएसजी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है। 

अभिषेक शर्मा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा पर मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह इस सीजन में अनुच्छेद 2.6 के तहत उनका पहला लेवल 1 अपराध था और इसलिए उन्होंने एक डिमेरिट अंक जमा किया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / दिग्वेश राठी को अभिषेक शर्मा से लाइव मैच में पंगा लेना पड़ा भारी, BCCI ने भारी भरकम जुर्माने के साथ लगाया बैन

ट्रेंडिंग वीडियो