हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर की घटना
दरअसल, ये घटना सनराइर्स हैदराबाद की पारी के आठवें ओवर की है। अभिषेक शर्मा गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे और 19 गेंदों पर चार चौके और 6 छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर खेल रहे थे। दिग्वेश ने ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया। अभिषेक एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश में शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे थे। बड़ा विकेट लेने के बाद दिग्वेश ने फिर नोटबुक सेलिब्रेशन किया और अभिषेक को वापस लौटने का इशारा किया।
अभिषेक पसंद नहीं आई दिग्वेश की हरकत
अभिषेक शर्मा को दिग्वेश की ये हरकत कतई पसंद नहीं आई। यह देख वे मुड़कर वापस आए। इसके बाद दोनों प्लेयर्स के बीच जमकर बहसबाजी हुई। मामला बिगड़ता देख ऋषभ पंत, अंपायर और अन्य खिलाडि़यों ने जैसे-तैसे दोनों का अगल करते हुए मामले को शांत कराया। माना जा रहा है कि इस हरकत के लिए एक बार फिर दिग्वेश पर फाइन लगना तय है। इससे पहले भी उन पर जुर्माना लग चुका है। एक नजर मैच पर
मैच की बात करें तो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के अर्धशतकों के दम पर 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के अर्धशतक की बदौलते 10 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।