scriptDigvesh-Abhishek Fight: लाइव मैच में हुई अभिषेक और दिग्वेश की भिड़ंत, पंत और अंपायर ने जैसे-तैसे कराया बीच बचाव, वीडियो वायरल | digvesh rathi and abhishek sharma fight during lsg vs srh match video viral | Patrika News
क्रिकेट

Digvesh-Abhishek Fight: लाइव मैच में हुई अभिषेक और दिग्वेश की भिड़ंत, पंत और अंपायर ने जैसे-तैसे कराया बीच बचाव, वीडियो वायरल

Digvesh Rathi and Abhishek Sharma Fight: दिग्वेश राठी ने एक बार फिर बड़ा विकेट लेने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया, अभिषेक शर्मा को कतई पसंद नहीं आया। इसके बाद दोनों के बीच लाइव मैच में लड़ाई हो गई। हालांकि ऋषभ पंत, अंपायर और मैदान पर मौजूद अन्‍य प्‍लेयर्स ने बीच बचाव करा दिया।

भारतMay 20, 2025 / 07:30 am

lokesh verma

Digvesh Rathi and Abhishek Sharma

Digvesh Rathi Ban: अभिषेक शर्मा और दिग्‍वेश राठी एक-दूसरे से बहस करते हुए। (फोटो सोर्स: एक्‍स@IPL)

Digvesh Rathi and Abhishek Sharma Fight: आईपीएल 2025 में सोमवार 19 मई की रात लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में उस समय माहौल गरमा गया। जब लाइव मैच के दौरान दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा की भिड़ंत हो गई। ये झगड़ा दिग्वेश की एक हरकत को लेकर शुरू हुआ था, जो अभिषेक शर्मा को कतई पसंद नहीं आया। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से बहस करने लगे। मामला बिगड़ता देख ऋषभ पंत, अंपायर और साथी प्‍लेयर्स जैसे-तैसे बीच बचाव कराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर की घटना

दरअसल, ये घटना सनराइर्स हैदराबाद की पारी के आठवें ओवर की है। अभिषेक शर्मा गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे और 19 गेंदों पर चार चौके और 6 छक्‍कों की मदद से 59 रन बनाकर खेल रहे थे। दिग्वेश ने ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया। अभिषेक एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश में शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे थे। बड़ा विकेट लेने के बाद दिग्वेश ने फिर नोटबुक सेलिब्रेशन किया और अभिषेक को वापस लौटने का इशारा किया।

अभिषेक पसंद नहीं आई दिग्‍वेश की हरकत

अभिषेक शर्मा को दिग्‍वेश की ये हरकत कतई पसंद नहीं आई। यह देख वे मुड़कर वापस आए। इसके बाद दोनों प्‍लेयर्स के बीच जमकर बहसबाजी हुई। मामला बिगड़ता देख ऋषभ पंत, अंपायर और अन्य खिलाडि़यों ने जैसे-तैसे दोनों का अगल करते हुए मामले को शांत कराया। माना जा रहा है कि इस हरकत के लिए एक बार फिर दिग्‍वेश पर फाइन लगना तय है। इससे पहले भी उन पर जुर्माना लग चुका है।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 से बाहर होने के बाद छलका कप्तान ऋषभ पंत दर्द, अपने इन खिलाड़ियों पर निकाली भड़ास

एक नजर मैच पर

मैच की बात करें तो लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में एलएसजी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के अर्धशतकों के दम पर 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के अर्धशतक की बदौलते 10 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्‍य हासिल कर लिया। अभिषेक को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

Hindi News / Sports / Cricket News / Digvesh-Abhishek Fight: लाइव मैच में हुई अभिषेक और दिग्वेश की भिड़ंत, पंत और अंपायर ने जैसे-तैसे कराया बीच बचाव, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो