केएल राहुल के पास पहुंचे कोहली
आरसीबी ने रविवार को जब दिल्ली कैपिटल्स को उसी के होम ग्राउंड पर हराया तो विराट कोहली ने राहुल की तरफ इशारा किया। इस दौरान केएल राहुल साथी खिलाड़ी करुण नायर के साथ खड़े थे। कोहली ने केएल के पास पहुंचकर इशारा करते हुए उनका उनका सेलिब्रेशन याद दिलाया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए फैंस लिख रहे हैं कि कोहली ने राहुल को याद दिलाया कि यह उनका ग्राउंड है। केएल राहुल को इशारा करने के बाद कोहली उन्हें गले लगाते हैं और दोनों खूब हंसते हैं।
बीच मैदान हुई भिड़ंत
आरसीबी बनाम डीसी मैच का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मैच के बीच विराट कोहली और केएल राहुल के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो रही है। कोहली बल्लेबाजी स्टांस छोड़ विकेटकीपिंग कर रहे राहुल के सामने जाते हैं और फिर वह वापस क्रीज पर आ जाते हैं। वहीं, केएल राहुल भी कोहली की तरफ बढ़ते हैं। इस दौरान दोनों की बातें स्टंप माइक में कैद जरूर होती है, लेकिन ये स्पष्ट नहीं कि किस बात पर बहस हो रही है। टॉप पर पहुंची आरसीबी
आरसीबी बनाम डीसी मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 162 रन लगाए थे। इसके जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या के बीच 84 गेंदों पर 119 रन की साझेदारी की बदौलत 21 गेंद शेष रहते छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही आरसीबी अब आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।