scriptहार के बाद ये क्या बोल गए बेन स्टोक्स, इंग्लिश कप्तान का नहीं टूटा घमंड, बोले- हमारे लिए टीम इंडिया के गेंदबाज… | Ben Stokes after loss against england in edgbaston said i wont say indian seamers necessarily a concern IND vs ENG | Patrika News
क्रिकेट

हार के बाद ये क्या बोल गए बेन स्टोक्स, इंग्लिश कप्तान का नहीं टूटा घमंड, बोले- हमारे लिए टीम इंडिया के गेंदबाज…

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के असर को लेकर इंग्लिश कप्तान ने कहा,” मैं इसे कोई चिंता की बात नहीं कहूंगा। हमने हर तरीका आजमाया, प्लान बदले, जो बन सका वो किया। लेकिन जब एक टीम आप पर हावी हो जाती है, तो लय वापस पाना मुश्किल होता है।”

भारतJul 07, 2025 / 07:49 am

Siddharth Rai

Josh Tongue reveals England Plan

इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स और बल्‍लेबाज जो रूट। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ICC)

Ben Stokes, India vs England Test: भारत से दूसरा टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उनकी टीम भारत को पूरी तरह दबाव में नहीं ला सकी। रविवार को मैच के बाद स्टोक्स ने कहा, ”इस मैच दो अहम पल थे। जब हमने उन्हें 200 पर 5 कर दिया था, तो हम उस स्थिति से काफ़ी खुश थे। लेकिन वहां से उन्हें पूरी तरह दबाव में नहीं ला सके और फिर खुद 80 पर 5 हो जाना, फिर वहां से वापसी करना वाकई मुश्किल हो गया।

संबंधित खबरें

हम भारत को दबाव में नहीं ला सके

टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फै़सला लेने पर स्टोक्स ने कहा, ”यह एक मुश्किल फै़सला था। जैसा कि मैंने कहा, जब आपने विपक्षी टीम को 200 पर 5 कर दिया हो, तो आप संतुष्ट रहते हो। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया, हालात भारत के पक्ष में जाते गए।

भारतीय तेज गेंदबाजों पर स्टोक्स ने किया ये बयान

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के असर को लेकर इंग्लिश कप्तान ने कहा,” मैं इसे कोई चिंता की बात नहीं कहूंगा। हमने हर तरीका आजमाया, प्लान बदले, जो बन सका वो किया। लेकिन जब एक टीम आप पर हावी हो जाती है, तो लय वापस पाना मुश्किल होता है। और सामने की टीम वर्ल्ड क्लास है। शुभमन ने शानदार खेल दिखाया। ये एक कठिन मुकाबला रहा। दिन के अंत में बल्लेबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर एक लंबे दिन के बाद।

जेमी स्मिथ की तारीफ की

स्टोक्स ने कहा, ”थके हुए शरीर, थकी हुई सोच – लेकिन यही वो स्थिति है जिसका हमें फिर सामना करना होगा और इसके लिए तैयार रहना होगा। जेमी जब से टीम में आया है, वो शानदार रहा है। बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और बतौर विकेटकीपर वो काफ़ी कम आंका जाता है। उसने अपने नैचुरल गेम पर टिके रहकर बल्लेबाजी की, और हैरी के साथ जिस तरह से उन्होंने लय वापस लाई, भले ही वह काफी नहीं थी, लेकिन वो लम्हा शानदार था।”

ऐसे हासिल की ऐतिहासिक जीत

बता दें दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से शिकस्त दी है। यह बर्मिंघम में किसी भी एशियाई टीम की पहली जीत है। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 407 रन पर आउट कर 180 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। भारत ने शुभमन गिल के शतक की मदद से दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की थी और कुल 607 रनों की बढ़त हासिल कर इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की दूसरी पारी पांचवें दिन 271 रन पर ऑलआउट हुई और भारत ने जीत हासिल की।

Hindi News / Sports / Cricket News / हार के बाद ये क्या बोल गए बेन स्टोक्स, इंग्लिश कप्तान का नहीं टूटा घमंड, बोले- हमारे लिए टीम इंडिया के गेंदबाज…

ट्रेंडिंग वीडियो