scriptउनकी कमी बहुत खलेगी… साई सुदर्शन के साथ ऋषभ पंत की चोट पर BCCI ने दिया ये अपडेट | bcci and sai sudharsan gave a big update on rishabh pant injury | Patrika News
क्रिकेट

उनकी कमी बहुत खलेगी… साई सुदर्शन के साथ ऋषभ पंत की चोट पर BCCI ने दिया ये अपडेट

Rishabh Pant Injury Update: इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्‍ट में भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत के पैर चोट लग गई, जिसके बाद उन्‍हें स्‍कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। BCCI और साई सुदर्शन ने उनकी चोट पर अपडेट दिया है।

भारतJul 24, 2025 / 08:50 am

lokesh verma

Rishabh Pant Injury Update

Rishabh Pant Injury Update: Wincing in Pain After Leg Injury (Photo Source: IANS)

Rishabh Pant Injury Update: इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले के पहले दिन भारत ऋषभ पंत की चोट के रूप में बड़ा झटका लगा है। उपकप्तान पंत के दाहिने पर सीधे गेंद लगी, जिसके बाद वह काफी दर्द में देखे गए। उनसे सीधा खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था, जिसके चलते उन्‍हें एम्बुलेंस बग्गी से मैदान से बाहर ले जाया गया। उसके बाद उन्‍हें स्‍कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। उनकी चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और साथी खिलाड़ी साई सुदर्शन की ओर से उनकी चोट पर अपडेट दिया गया है।

साई बोले- उनकी कमी बहुत खलेगी

साई सुदर्शन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि पंत को निश्चित रूप से बहुत दर्द हो रहा था। उन्‍हें स्कैन के लिए जाया गया। हमें रात भर में पता चल जाएगा। साई ने कहा कि जाहिर है कि उनकी कमी बहुत खलेगी, क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।
साथ ही हमें एक बल्लेबाज की भी कमी खलेगी। अगर वह दोबारा बल्‍लेबाजी को नहीं लौटे तो इसके नतीजे अवश्‍य होंगे। हालांकि बल्लेबाज अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम में ऑलराउंडर भी हैं। हम लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का प्रयास करेंगे।

मेडिकल टीम रख रही प्रगति पर नजर

वहीं, बीसीसीआई ने अपने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट करके पंत की इंजरी पर अपडेट देते हुए लिखा कि मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई। उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए ले जाया गया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नज़र रख रही है।

Hindi News / Sports / Cricket News / उनकी कमी बहुत खलेगी… साई सुदर्शन के साथ ऋषभ पंत की चोट पर BCCI ने दिया ये अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो