scriptKKR के इस दिग्गज ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला | andre russell retire from international cricket after west indies vs australia 2nd t20i in jamaica | Patrika News
क्रिकेट

KKR के इस दिग्गज ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला

Andre Russell Retire from International Cricket: कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज और वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला 22 जुलाई को जमैका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे।

भारतJul 17, 2025 / 07:37 am

lokesh verma

Andre Russell Retire from International Cricket

Andre Russell Retire from International Cricket: केकेआर के कप्‍तान अजिंक्‍या रहाणे और आंद्रे रसेल। (फोटो सोर्स: BCCI)

Andre Russell Retire from International Cricket: कोलकाता नाइट राइडर्स और वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला 22 जुलाई को जमैका के सबीना पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे और घरेलू मैदान पर क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। आंद्रे रसेल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वेस्टइंडीज की टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि क्रिकेट वेस्टइंडीज आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी में जुटा है।

टी20 वर्ल्ड कप खलेगी रसेल की कमी

बता दें कि 37 वर्षीय आंद्रे रसेल 2019 से सिर्फ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट ही खेलते हैं। वह अभी तक इस फॉर्मेट में 84 मुकाबले खेल चुके हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 से करीब 7 महीने पहले रिटायरमेंट ले रहे हैं, जो कि अगले साल फरवरी में भारत और श्रीलंका में की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। जहां विंडीज टीम को उनके अनुभव की कमी खल सकती है। 

इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता- आंद्रे रसेल

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, आंद्रे रसेल ने अपने संन्यास को लेकर कहा कि इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक है। जब मैं बच्चा था तब मुझे इस मुकाम को हासिल करने की उम्मीद नहीं थी। हालांकि जैसे-जैसे आप खेल शुरू करते हैं और इसे प्यार करने लगते हैं तो आपको अहसास होता है कि आप क्या हासिल कर सकते हैं। इससे मुझे और बेहतर बनने की प्रेरणा मिली। मैं मैरून रंगों में अपनी छाप छोड़ना चाहता था और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहता था।

‘अंतरराष्ट्रीय करियर का शानदार तरीके से अंत करना चाहता हूं’

उन्होंने आगे कहा कि मुझे वेस्टइंडीज के लिए खेलना पसंद है और मुझे परिवार और दोस्तों के सामने घर पर खेलना भी पसंद है। यहां मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ बेहतर प्रदर्शन का मौका मिलता है। मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का शानदार तरीके से अंत करना चाहता हूं। इसके साथ ही कैरेबियाई देशों की आगामी पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए आदर्श बनना चाहता हूं।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR के इस दिग्गज ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो