‘प्लेऑफ में पहुंचने की राह हुई मुश्किल’
पंजाब किंग्स के खिलाफ वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 17 गेंदों पर सिर्फ 18 रन ही बना पाए। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। ये टूर्नामेंट में एलएसजी की लगातार तीसरी हार है। इस हार के साथ ही टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल नजर आने लगी है। इसी बीच ऋषभ पंत को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी आरोन फिंच ने एक बड़ा बयान दिया है।
पंत को फिंच की खास सलाह
आरोन फिंच ने कहा है कि पंत को अब विकेटकीपिंग छोड़ देनी चाहिए और निकोलस पूरन को सौंप देनी चाहिए। फिंच ने जियोस्टार पर कहा कि जब आप विकेटकीपिंग करते हैं तो कप्तानी करना मुश्किल होता है। ओवरों के बीच आपको अपने गेंदबाजों से बात करने के लिए कुछ ही सेकंड मिलते हैं, जो कि बहुत कम समय होता है। आप देख सकते हैं कि जब चीजें योजना के तहत नहीं होती तो ये कितना निराशाजनक होता है। ‘अब वक्त आ गया है’
उन्होंने आगे कहा कि शायद अब वक्त आ गया है कि पंत पूरन से कहें कि आप विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालो। मुझे बल्लेबाजी के लिए लय हासिल करनी है। साथ योजनाओं को बेहतर ढंग से पूरा करना है और सीधे अटैक करना है। बता दें कि पंत के लिए आईपीएल 2025 अब तक का सबसे खराब सीजन है।