scriptVirat Kohli Captaincy: विराट कोहली को इस वजह से छोड़नी पड़ी RCB की कप्तानी, भारतीय स्टार ने पहली बार तोड़ी चुप्पी | virat kohli break silence on rcb captaincy know why indian star step down from royal challengers bengaluru captaincy | Patrika News
क्रिकेट

Virat Kohli Captaincy: विराट कोहली को इस वजह से छोड़नी पड़ी RCB की कप्तानी, भारतीय स्टार ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

Virat Kohli on Captanicy: विराट कोहली ने 9 साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की लेकिन वह टीम को कभी भी खिताब नहीं जिता सके।

भारतMay 06, 2025 / 03:36 pm

Vivek Kumar Singh

Virat KOhli
IPL 2025 RCB: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2008 में अंडर-19 भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप में पहुंचाया और फिर अपनी फ्रेंचाइज के साथ-साथ भारत के लिए भी नेतृत्व की भूमिका निभाई। इस करिश्माई बल्लेबाज ने भारत के लिए नेतृत्व की भूमिका में असाधारण प्रदर्शन किया, लेकिन आरसीबी के लिए खिताब जीतने में विफल रहे। भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने आठ साल से ज्यादा समय के बाद नेतृत्व की भूमिका से दूरी बना ली, क्योंकि उनके लिए इसकी मांगों को पूरा करना “बहुत कठिन” हो रहा था।

संबंधित खबरें

इस वजह से विराट ने छोड़ी कप्तानी

कोहली ने आरसीबी पॉडकास्ट – माइंडसेट ऑफ ए चैंपियन पर कहा, “एक समय ऐसा भी आया जब मेरे लिए यह मुश्किल हो गया था क्योंकि मेरे करियर में बहुत कुछ हो रहा था। मैं 7-8 साल तक भारत की कप्तानी कर रहा था। मैंने 9 साल तक आरसीबी की कप्तानी की। मेरे द्वारा खेले गए हर मैच में बल्लेबाजी के नजरिए से मुझसे उम्मीदें थीं। मुझे ऐसा नहीं लगा कि ध्यान मुझ पर नहीं है। मैं 24×7 इसके संपर्क में रहता था। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था और अंत में यह बहुत ज्यादा हो गया। इसलिए मैंने पद छोड़ दिया क्योंकि मुझे लगा कि अगर मैंने तय कर लिया है कि मुझे इस स्थान पर रहना है, तो मुझे खुश रहने की जरूरत है। मुझे अपने जीवन में एक जगह चाहिए जहां मैं बिना जज किए, बिना यह देखे कि आप इस सीजन में क्या करने जा रहे हैं और अब क्या होने वाला है, अपना क्रिकेट खेल सकूं।”
36 वर्षीय कोहली ने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत से ही आरसीबी के साथ उनका जुड़ाव किसी भी ट्रॉफी से बढ़कर है। “मेरे लिए, जो सबसे ज्यादा मूल्यवान है, वह है इतने सालों में (आरसीबी के साथ) बनाया गया रिश्ता और आपसी सम्मान। और मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि हम जीतें या न जीतें, यह ठीक है। यह मेरा पल है। प्रशंसकों से मुझे जो प्यार मिला है, मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिताब या कोई भी ट्रॉफी उसके करीब आ सकती है, क्योंकि लोगों के उस प्यार का असर आपको कुछ जीतने से बहुत अलग होता है और अगली सुबह सब कुछ खत्म हो जाता है। मुझे लगता है कि यह मेरे साथ जीवन भर रहेगा।’ युवा खिलाड़ी के रूप में अपने खेल पर मार्क बाउचर के प्रभाव को दर्शाते हुए, पूर्व कप्तान ने कहा कि प्रोटियाज विकेटकीपर-बल्लेबाज ने उनकी शॉर्ट बॉल की समस्या को पहचाना और उससे उबरने की कोशिश की।

कहां से मिली प्रेरणा

उन्होंने कहा, “युवा खिलाड़ी के तौर पर मार्क बाउचर का मुझ पर सबसे ज्यादा प्रभाव रहा। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जो युवा भारतीय खिलाड़ियों की मदद करने की मानसिकता के साथ आए थे। उन्होंने बिना पूछे ही मेरी कमजोरियों को पहचान लिया और कहा, ‘तुम्हें शॉर्ट बॉल पर काम करने की जरूरत है, अगर तुम पुल नहीं कर सकते तो कोई तुम्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका नहीं देगा।’ वह मेरे साथ लगातार काम करते रहे और मैं बेहतर होने लगा। “मुझे अभी भी याद है कि उन्होंने मुझसे कहा था, ‘अगर मैं चार साल बाद भारत में कमेंट्री करने आऊं और तुम्हें भारत के लिए खेलते हुए न देखूं, तो तुम खुद के साथ अन्याय कर रहे हो।’ इससे मुझे और बेहतर होने की प्रेरणा मिली।”
कोहली ने कहा, “यह वही है जो आप टीम के लिए कर सकते हैं। आप मैदान पर जो प्रतिनिधित्व करते हैं, आपकी ऊर्जा, आपकी भागीदारी, हमारे लिए सबसे बड़ी कीमत है। हम चाहते हैं कि आप उसी तरह खेलें। इसलिए, मुझे कभी भी एक ऐसे मैच विजेता के रूप में नहीं देखा गया जो कहीं से भी खेल को बदल सकता है। लेकिन मेरे पास यह बात थी, मैं लड़ाई में बना रहूंगा। मैं हार नहीं मानूंगा। और यही वह बात थी जिसका उन्होंने समर्थन किया।”

Hindi News / Sports / Cricket News / Virat Kohli Captaincy: विराट कोहली को इस वजह से छोड़नी पड़ी RCB की कप्तानी, भारतीय स्टार ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

ट्रेंडिंग वीडियो