कार्यादेश अनुसार अतिरिक्त कार्य में साहवा में 600 एमएल के नए डैम के निर्माण के साथ साथ साहवा के 27 एमएलडी के जल शोधन संयंत्र का पुनरुद्धार का कार्य किया जाएगा। इससे तारानगर विधानसभा के साहवा के क्षेत्र में दैनिक मांग के अनुसार नहरी पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी।
आदेश अनुसार परियोजना कार्य में गंधेंली से करमसाना तक आने वाली नहर को बंद करके नहरी जल को लोहे के पाइप से लाया जाना प्रस्तावित है। इससे नहरी जल की चोरी और छीजत रोकने में मदद मिलेगी। जिसके लिए परियोजना कार्य में सभी पंप हाउस में पुरानी पंपिंग मशीनरी हटाकर नई लगाया जाना भी प्रस्तावित है। इससे विद्युत की बचत होगी तथा पानी की आवक में बढ़ोतरी होगी।
परियोजना कार्य में जिले के तारानगर विधानसभा के 66 गांव और 14 ढाणियों नए उच्च जलाशयों का निर्माण करवाया जायेगा। जलजीवन मिशन के अन्तर्गत सरकार का यह उदेश्य है कि क्षेत्र के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घरों तक पीने का शुद्व पेयजल उपलब्ध करवाया जा सकें। आपणी योजना के अन्तर्गत करमसाना पेयजल परियोजना का लगभग 271 करोड़ का कार्यादेश जारी किया गया है।