तालाब में नहाने चली गईं…
जानकारी के अनुसार बीते दिन सुबह पूरा परिवार खेत में खाद डालने और निंदाई करने गया था। स्कूल की छुट्टी होने की वजह से दोनों बच्चियां भी माता-पिता के साथ थीं। बताया जा रहा है कि खेत के काम के दौरान दोनों बच्चियां खेत के पास स्थित तालाब में नहाने चली गईं। यहां गहरे पानी में जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गई। शाम को जब खेत का काम खत्म हुआ तब माता पिता को बच्चियां दिखाई नहीं दी। इसके बाद तलाश शुरू की गई तो तालाब किनारे कपड़े दिखाई दिए। गांव वालों की मदद से रात में शव को तालाब के बाहर निकाला गया। इसके बाद परिवार में मातम पसर गया। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है। वहीं पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।