रविवार रात को किया था रैफर
सिविल अस्पताल पांढुर्ना के अनुसार बुजुर्ग को सोमवार रात सीने में दर्द के चलते भर्ती किया गया था। ड्यूटी पर उपस्थित डॉ. घनश्याम लहरपुरे के अनुसार परिजन ने बताया कि वे सर्दी जुकाम से पीडि़त थे। जब उन्हें भर्ती किया तब उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन कम था। ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से नागपुर मेडीकल कॉलेज में उनका कोविड टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
डरने की जरूरत नहीं
इस मामले में प्रभारी बीएमओ और एमडी मेडीसिन डॉ. विनित श्रीवास्तव का कहना है कि बुजुर्ग की केवल रिपोर्ट पॉजिटिव थी, उन्हें कोरोना जैसे कोई गम्भीर लक्षण नहीं थे। यदि निमोनिया होता तो माना जा सकता था। चिकित्सक के अनुसार वातावरण में कोविड हमेशा रहेगा, जिस तरह एच 1, एन 1 , स्वाइन फ्लू या डेंगू के मरीज कई बार सामने आ जाते हैं।