वहीं, दूसरी मामला तामिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत देलाखारी चौकी इलाके में स्थित दांत फाडू नदी उफान पर आ गई। शुक्रवार की सुबह सात बजे चौपहिया यात्री वाहन पुलिया पार करने के दौरान बह गया। गनीमत रही कि कार में सिर्फ चालक रिंकू आरसे निवासी बिलावर कला सवार था। पुलिया पार करते समय पानी कम था, लेकिन जब वह पुलिया के बीच में पहुंचा तो अचानक पानी बढ़ गया और कार से कंट्रोल खो दिया। वाहन को बहता देख चालक वाहन से कूद गया। युवक की जान बच गई, जबकि वाहन कुछ दूर तक बह गया।