scriptजान की बाजी लगाकर उफनती नदी में कूद गया किसान, बचा लाया दोनों बैलों की जान | mp news Farmer Jumps into Swollen River, Risks His Life to Save Both Bulls | Patrika News
छिंदवाड़ा

जान की बाजी लगाकर उफनती नदी में कूद गया किसान, बचा लाया दोनों बैलों की जान

MP News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में रपटे को पार करते समय एक बड़ा हादसा टल गया।

छिंदवाड़ाJul 29, 2025 / 12:18 am

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक बड़ा हादसा टल गया। किसान तेज बहाव वाले रपटे को पार कर रहा था। उसी समय अपनी बैलगाड़ी समेत पानी के तेज बहाव में बह गया, लेकिन बहादुरी और सूझबूझ दिखाते हुए किसान ने अपनी और दोनों बैलों की जान जोखिम में डालकर बचा ली।

पूरा मामला हर्रई विकासखंड अंतर्गत ग्राम राजढाना का बताया जा रहा है। जिस समय यह घटना हुई उस समय रपटा उफान पर चल रहा था। इसके बावजूद किसान बैलगाड़ी को रपटा पार करा था। पुलिया के बीच में पहुंचते ही बैलगाड़ी अनियंत्रित होकर बहने लगी और पलट गई। इसी दौरान किसान ने निडरता दिखाते हुए खुद संभाल लिया और तेज बहाव में बह रहे दोनों बैलों को भी सुरक्षित बाहर निकल लिया। हालांकि, बैलगाड़ी पूरी तरह से क्षतिगस्त हो गई।

वहीं, दूसरी मामला तामिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत देलाखारी चौकी इलाके में स्थित दांत फाडू नदी उफान पर आ गई। शुक्रवार की सुबह सात बजे चौपहिया यात्री वाहन पुलिया पार करने के दौरान बह गया। गनीमत रही कि कार में सिर्फ चालक रिंकू आरसे निवासी बिलावर कला सवार था। पुलिया पार करते समय पानी कम था, लेकिन जब वह पुलिया के बीच में पहुंचा तो अचानक पानी बढ़ गया और कार से कंट्रोल खो दिया। वाहन को बहता देख चालक वाहन से कूद गया। युवक की जान बच गई, जबकि वाहन कुछ दूर तक बह गया।

Hindi News / Chhindwara / जान की बाजी लगाकर उफनती नदी में कूद गया किसान, बचा लाया दोनों बैलों की जान

ट्रेंडिंग वीडियो