scriptWhy Share Market Fall: 700 अंक टूटा सेंसेक्स, स्मॉलकैप शेयरों में आई बड़ी गिरावट, आखिर क्या है वजह? | Why Share Market Fall Today sensex down 1200 points in 2 days | Patrika News
कारोबार

Why Share Market Fall: 700 अंक टूटा सेंसेक्स, स्मॉलकैप शेयरों में आई बड़ी गिरावट, आखिर क्या है वजह?

Why Share Market Down Today: दो दिन में निवेशकों के पोर्टफोलियो में 7 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। सेंसेक्स इन दो दिनों में करीब 1200 अंक टूट चुका है।

भारतJul 25, 2025 / 12:59 pm

Pawan Jayaswal

Why Share Market Fall Today

दो दिन में सेंसेक्स करीब 1200 अंक टूट गया है। (PC: Pixabay)

Why Share Market Fall Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। आज लगातार दूसरे दिन बाजार में जबरदस्त बिकवाली हो रही है। मिडकैप और स्मॉल कैप सेगमेंट में भी बड़ी गिरावट आई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही करीब 700 अंक गिर गया। जबकि निफ्टी-50 भी करीब 1 फीसदी गिरकर 24,831 पर आ गया। वहीं, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी गिर गया। शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 706 अंक की गिरावट के साथ 81,477 पर ट्रेड करता दिखा।

2 दिन में 1200 अंक टूटा सेंसेक्स

सिर्फ दो दिन में ही सेंसेक्स 1.5 फीसदी या 1200 अंक टूट चुका है। जबकि निफ्टी-50 1.5 फीसदी नीचे आ चुका है। निवेशकों के पोर्टफोलियो में इन दो दिनों में 7 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप इन 2 दिनों में 460.35 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 453 लाख करोड़ रुपये रह गया है। सिर्फ शुक्रवार को ही मार्केट में 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

क्या है बाजार के गिरने की वजह?

  1. भारत-अमेरिका ट्रेड डील में देरी
बातचीत जारी रहने के बावजूद भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अभी कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिल रहे हैं। अमेरिका ने जापान, फिलीपींस, इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे एशियाई देशों के साथ ट्रेड डील साइन कर ली है। वहीं, भारत के साथ डील में अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है।
  1. FPI की निकासी
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली कर रहे हैं। जुलाई में अब तक एफपीआई 28,528 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेच चुके हैं। सिर्फ पिछले 4 दिन में ही एफपीआई ने 11,572 करोड़ रुपये की निकासी की है।
  1. पहली तिमाही के कमजोर नतीजे
भारतीय कंपनियों के कमजोर पहली तिमाही के नतीजों के चलते मार्केट सेंटीमेंट उठ नहीं पाया है। आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर चिंता बनी हुई है।

  1. बढ़ी हुई वैल्यूएशन
एक्सपर्ट्स के अनुसार घरेलू शेयर बाजार की वैल्यूएशन काफी खिंच गई है। कमजोर तिमाही आंकड़ों से वैल्यूएशन को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।
  1. टेक्निकल चार्ट्स
निफ्टी-50 25,000 अंक के महत्वपूर्ण लेवल से नीचे आ गया है। यह संकेत देता है कि और गिरावट देखने को मिल सकती है।

Hindi News / Business / Why Share Market Fall: 700 अंक टूटा सेंसेक्स, स्मॉलकैप शेयरों में आई बड़ी गिरावट, आखिर क्या है वजह?

ट्रेंडिंग वीडियो