SIP Tips: सिर्फ 4 साल में जमा करने हैं 15 लाख रुपये? जानिए हर महीने कितने की करनी होगी एसआईपी
SIP Tips: म्यूचुअल फंड्स में इक्विटी फंड सबसे अधिक रिस्की होते हैं। हालांकि, लॉन्ग टर्म में सबसे अधिक रिटर्न ये ही देते हैं। वहीं, डेट फंड में रिस्क कम होता है।
इक्विटी म्यूचुअल फंड सबसे रिस्की होते हैं, लेकिन सबसे अधिक रिटर्न देते हैं। (PC: Pixabay)
SIP Tips: एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेशक को रेगुलर बेसिस पर एक तय राशि निवेश करनी होती है। यह एसआईपी म्यूचुअल फंड, ट्रेडिंग अकाउंट या किसी रिटायरमेंट अकाउंट में हो सकती है। एसआईपी में आप हर महीने एक तय राशि की बचत करके उसे निवेश करते हैं। यह लॉन्ग टर्म में आपको बड़ा फंड तैयार करने में मदद करती है। भारत में म्यूचुअल फंड एसआईपी काफी पॉपुलर है। फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का मानना है कि म्यूचुअल फंड एसआईपी में लॉन्ग टर्म में 12 फीसदी औसत सालाना रिटर्न मिल जाता है।
निवेशक अपनी रिस्क लेने की क्षमता के आधार पर म्यूचुअल फंड कैटेगरी का चुनाव कर सकते हैं। ये मुख्यत: तीन प्रकार के होते हैं। इक्विटी फंड, डेट फंड और हाइब्रिड फंड। इक्विटी फंड सबसे रिस्की होते हैं। हालांकि, ये लॉन्ग टर्म में सबसे ज्यादा रिटर्न देते हैं। ये फंड मुख्य रूप से शेयर मार्केट में निवेश करते हैं। इक्विटी फंड भी 4 प्रकार के होते हैं- लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप और मल्टी कैप फंड।
डेट फंड और हाइब्रिड फंड में होता है कम रिस्क
अगर आप इक्विटी फंड में निवेश करने का जोखिम नहीं उठा सकते, तो डेट फंड और हाइब्रिड फंड का विकल्प देख सकते हैं। डेट फंड में रिस्क इक्विटी और हाइब्रिड फंड दोनों से कम रहता है। कम रिस्क के साथ ही यहां रिटर्न भी कम मिलता है। ये फंड बॉन्ड और फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं। ये फंड 3 तरह के होते हैं- लिक्विड फंड, अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड और शॉर्ट टर्म फंड। वहीं, हाइब्रिड फंड इक्विटी और डेट दोनों में पैसा लगाते हैं। इसमें डेट फंड्स की तुलना में अधिक रिटर्न मिलता है। ये कई तरह के होते हैं। जैसे- कंजर्वेटिव हाइब्रिड, बैलेंस्ड हाइब्रिड और एग्रेसिव फंड।
4 साल में 15 लाख रुपये का फंड कैसे बनाएं?
अगर आपको 4 साल बाद 15 लाख रुपये की जरूरत है, तो आप म्यूचुअल फंड एसआईपी में हर महीने निवेश कर सकते हैं। हर महीने अपनी सैलरी का एक हिस्सा एसआईपी में इन्वेस्ट करके आप यह फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आप म्यूचुअल फंड एसआईपी में 25,000 रुपये महीना निवेश करते हैं, तो 4 साल में आपके पास 15,25,382 रुपये जमा हो सकते हैं। इसमें 12 लाख रुपये आपकी निवेश राशि होगी और 3,25,382 रुपये ब्याज आय होगी। यहां हमने 12 फीसदी औसत सालाना ब्याज दर ली है।
(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी मात्र है। यह निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम भरा होता है। कहीं भी पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें।)
Hindi News / Business / SIP Tips: सिर्फ 4 साल में जमा करने हैं 15 लाख रुपये? जानिए हर महीने कितने की करनी होगी एसआईपी