Why Share Market Fall: पिछले 3 हफ्तों में 2,300 अंक टूटा सेंसेक्स, दिख रही भारी बिकवाली, ये हैं गिरावट के 5 कारण
Why Share Market Fall: शेयर बाजार में लगातार तीन हफ्तों से गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार को सेंसेक्स 501 अंक की गिरावट के साथ 81,757 पर बंद हुआ है।
शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। (PC: Pixabay)
भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ है। यह लगातार तीसरा हफ्ता है, जब बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। पिछले 3 हफ्तों में सेंसेक्स 2300 अंक टूट गया है। यह करीब 3 फीसदी की गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.61 फीसदी या 501 अंक की गिरावट के साथ 81,757 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.57 फीसदी या 143 अंक गिरकर 24,968 पर बंद हुआ है। आज सबसे अधिक गिरावट निफ्टी प्राइवेट बैंक में दर्ज हुई है। एक्सिस बैंक का शेयर आज 5.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1099 रुपये पर बंद हुआ है।
लिस्टेड कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने रिजल्ट्स जारी करने शुरू कर दिये हैं। हालांकि, नतीजों की शुरुआत निराशाजनक रही है। इन नतीजों ने अच्छी कमाई की उम्मीदों पर पानी फेरा है। वित्त वर्ष 2025 में कमजोर कमाई के बाद एक्सपर्ट्स नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अच्छी अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन नतीजों ने निराश किया है। वहीं, मैनेजमेंट वैश्विक अनिश्चितता को लेकर चिंतित है। इससे मार्केट सेंटीमेंट को झटका लगा है।
भारत अमेरिका ट्रेड डील पर अनिश्चितता
डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि भारत से ट्रेड डील होने वाली है, लेकिन कुछ भी फाइनल नहीं हो रहा है। अभी भी ट्रेड डील के लिए इंतजार ही किया जा रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत इंडोनेशिया और वियतनाम की तुलना मे अधिक अनुकूल टैरिफ रेट्स की डिमांड कर रहा है। टैरिफ को लेकर इस अनिश्चितता ने निवेशकों को चिंता में डाल दिया है।
बढ़ी हुई वैल्यूएशन
मार्केट की बढ़ी हुई वैल्यूएशन भी बाजार में गिरावट की एक वजह है। निफ्टी का मौजूदा पीई 22.6 पर है। यह इसके 2 साल के औसत पीई 22.3 से अधिक है। कंपनियों की कमाई में सुधार अभी भी नहीं हुआ है। मार्केट की बढ़ी हुई वैल्यूएशन मार्केट सेंटीमेंट पर भारी पड़ रही है।
विदेशी निवेशक कर रहे बिकवाली
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा की जा रही भारी मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आ रही है। जुलाई में अब तक एफपीआई 17,330 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेच चुके हैं। हालांकि, घरेलू निवेशक बाजार को सपोर्ट कर रहे हैं।
टेक्निकल फैक्टर
एक्सपर्ट्स के अनुसार, 25,000 का लेवल निफ्टी के लिए एक प्रमुख सपोर्ट था। यह लेवल आज टूट गया है। इससे निफ्टी 24,900 से 24,850 तक नीचे जा सकता है। निफ्टी-50 ने डेली चार्ट पर बेयरिश कैंडल बनाई है। वहीं, इंट्राडे चार्ट पर इसने लोअर टॉप फॉर्मेशन बनाया है। यह निगेटिव ट्रेंड को दिखाता है।
Hindi News / Business / Why Share Market Fall: पिछले 3 हफ्तों में 2,300 अंक टूटा सेंसेक्स, दिख रही भारी बिकवाली, ये हैं गिरावट के 5 कारण