Share Market में लगातार चौथे दिन गिरावट, IT शेयरों में बड़ी बिकवाली, क्या कह रहे हैं टेक्निकल चार्ट्स?
Why Share Market Down Today: बीएसई सेंसेक्स ने डेली चार्ट्स में एक बियरिश कैंडल बनाया है। इसके अलावा, इंट्राडे चार्ट्स पर लोअर टॉप फॉर्मेशन बनाया है। यह संकेत देता है कि मौजूदा लेवल्स पर आगे भी गिरावट देखी जा सकती है।
शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखी जा रही है।
Why Share Market Down Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कमजोर वैश्विक रुख के चलते मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। सोमवार को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 572 अंक और निफ्टी 156 अंक टूटकर बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.33 फीसदी या 263 अंक की गिरावट के साथ 80,627 पर खुला है। वहीं, निफ्टी करीब 50 अंक की गिरावट के साथ 24,633 अंक पर खुला।
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी में 0.61 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम भी गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। इससे इतर निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मीडिया, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स, निफ्टी ऑयल एंड गैस, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर और निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में मामूली तेजी देखी गई।
क्या कह रहे हैं टेक्निकल चार्ट्स?
सेंसेक्स ने डेली चार्ट्स में एक बियरिश कैंडल बनाया है। वहीं, इंट्राडे चार्ट्स पर लोअर टॉप फॉर्मेशन बनाया है। यह संकेत देता है कि मौजूदा लेवल पर आगे भी गिरावट देखी जा सकती है। कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘जब तक सेंसेक्स 81,100 से नीचे ट्रेड करता रहेगा, कमजोर सेंटीमेंट जारी रहेगा। डाउनसाइड में यह इंडेक्स 80,500 से 80,350 अंक तक जा सकती है। अपसाइड में 81,100 का लेवल पार करने के बाद इंडेक्स 81,400 के लेवल के लिए आगे बढ़ सकती है। इससे आगे की तेजी सेंसेक्स को 81,700 अंत तक ले जा सकती है।’
क्यों आ रही बाजार में गिरावट?
भारतीय शेयर बाजार में मौजूदा गिरावट का बड़ा कारण भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता है। दोनों देशों के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकल रहा है और 1 अगस्त की डेडलाइन बिल्कुल पास आ गई है।
भारतीय बाजार में गिरावट का दूसरा बड़ा कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक भारतीय शेयरों में लगातार बिकवाली कर रहे हैं। इससे दूसरे निवेशकों का भी कॉन्फिडेंस डाउन है।
मार्केट में गिरावट का तीसरा बड़ा कारण कंपनियों की अर्निंग्स में बढ़ोतरी नहीं होना है। कंपनियों के पहली तिमाही के आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे हैं।
आईटी सेक्टर में छंटनी की शुरुआत भी बाजार में गिरावट का एक कारण है। हाल ही में टीसीएस ने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है।
Hindi News / Business / Share Market में लगातार चौथे दिन गिरावट, IT शेयरों में बड़ी बिकवाली, क्या कह रहे हैं टेक्निकल चार्ट्स?