पीएम मोदी एफडी और पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में निवेश करना पसंद करते हैं।
पैसे बचाना और उसे सही जगह निवेश करना किसी भी व्यक्ति लिए बहुत जरूरी है। लेकिन भारत में घरेलू बचत घट रही है। वित्त वर्ष 2024 में भारत की सकल घरेलू बचत घटकर जीडीपी का 30.7 फीसदी रही। यह वित्त वर्ष 2015 में जीडीपी का 32.2 फीसदी थी। लोगों की बचत की आदत में कमी आने के चलते घरेलू बचत में यह गिरावट आई है। दूसरी तरफ घरेलू सकल वित्तीय देनदारी वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर जीडीपी की 6.2 फीसदी रही। यह एक दशक पहले से करीब दोगुनी है। जब बात बचत और निवेश की हो रही है, तो आइए जानते हैं कि भारत के बड़े राजनेता कहां अपना पैसा निवेश करते हैं। चुनावों के समय नामांकन भरते समय नेताओं द्वारा अपनी आय, कर्ज और निवेश का ब्यौरा दिया जाता है।
पीएम मोदी एफडी और पोस्ट ऑफिस स्कीम्स जैसे ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट्स में भरोसा रखते हैं। साल 2024 के लोकसभा चुनावों में दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनके पास उस समय 3.02 करोड़ रुपये की चल संपत्ति थी। साथ ही 52,920 रुपये कैश थे। ना तो उनके पास कोई जमीन थी, ना घर और ना ही कोई कार। हलफनामे के अनुसार, पीएम मोदी की टैक्सेबल इनकम 2028-19 के 11 लाख रुपये की तुलना में 2022-23 में 23.5 लाख रुपये हो गई थी।
इन्वेस्टमेंट की बात करें, तो उन्होंने एफडी में 2.85 करोड़ रुपये का निवेश बताया था। यह एफडी एसबीआई में बतायी गई थी। साथ ही पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में उन्होंने 9.12 लाख रुपये का निवेश बताया था। इस तरह पीएम मोदी ने FDs और NSCs में अपना कुल निवेश करीब 3 करोड़ रुपये बताया था।
अमित शाह के पास 181 कंपनियों के शेयर
2024 के लोकसभा चुनावों में नामांकन के दौरान दी गई जानकारी के अनुसार, अमित शाह के पास 181 लिस्टेड कंपनियों के शेयर थे। उन्होंने उस समय 17.43 करोड रुपया शेयरों में इन्वेस्ट किया हुआ था। शाह के पोर्टफोलियो के स्टॉक्स की बात करें, तो उनमें Colgate-Palmolive (India) में 4,000 शेयर, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 6,176 शेयर और एमआरएफ के 100 शेयर शामिल थे। इसके अलावा, शाह ने बताया था कि उनका Procter & Gamble Hygiene & Health Care में 95 लाख रुपये का निवेश भी है।
वहीं, शाह की पत्नी सोनल शाह के पास उस समय 79 लिस्टेड कंपनियों के शेयर थे। इनमें Procter & Gamble के 598 शेयर भी शामिल थे। सोनल शाह का सबसे बड़ा निवेश केनरा बैंक में बताया गया था। उनके पास बैंक के 50 हजार शेयर थे। इसके अलावा उनके पास करूर वैश्य बैंक के 1 लाख शेयर, Gujarat Fluorochemicals के 5000 शेयर, लक्ष्मी मशीन वर्क्स के 1016 शेयर, एयरटेल के 10,732 शेयर और समफार्मा के 6,800 शेयर थे। उस समय सोनल शाह के इक्विटी पोर्टफोलियो की कुल कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक थी।
राजनेता
कहां निवेश करना पसंद करते हैं
पीएम मोदी
एफडी और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
अमित शाह
शेयर मार्केट
नितिन गडकरी
शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड
राजनाथ सिंह
जमीन, सोना-चांदी
नितिन गडकरी भी शेयरों में लगाते हैं पैसा
2024 के लोकसभा चुनावों में दाखिल किये गए हलफनामे के अनुसार, नितिन गडकरी, उनकी पत्नी और HUF के पास क्रमश: 12,300 रुपये, 14,750 रुपये और 18,500 रुपये कैश था। नितिन गडकरी, कंचन नितिन गडकरी और एचयूएफ के पास क्रमश: 49 लाख, 16 लाख और 15 लाख रुपये बैंक में जमा थे। इन्वेस्टमेंट की बात करें, तो हलफनामे के अनुसार, नितिन गडकरी का म्यूचुअल फंड्स, स्टॉक्स, को-ऑपरेटिव्स में शेयरों आदि में कुल 3 लाख रुपये का निवेश था।
वहीं, उनकी पत्नी का पोर्टफोलियो 20 लाख रुपये का था। कंचन गडकरी ने एलआईसी, एनएससी जैसी स्कीम्स में 14 लाख रुपये निवेश किये हुए थे। दोनों ने अपने पास कुल 86 लाख रुपये की गोल्ड जूलरी होना बताया था। उस समय नितिन गडकरी की कुल नेटवर्थ 1.3 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी कंचन गडकरी की कुल नेटवर्थ 1.2 करोड़ रुपये थी।
राजनाथ सिंह कहां करते हैं निवेश?
राजनाथ सिंह इस समय देश के रक्षा मंत्री हैं। 2024 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने लखनऊ से अपना नामांकन भरा था। राजनाथ सिंह ने अपने हलफनामे में बताया था कि उनके पास उस वक्त 3.11 करोड़ रुपये से अधिक के मुवेबल एसेट्स थे। उनकी पत्नी के पास उस समय 52.50 लाख रुपये कीमत का 750 ग्राम सोना था। वहीं, 9.37 लाख रुपये कीमत की 12.50 किलो चांदी थी। हलफनामे के अनुसार, राजनाथ सिंह की पत्नी के पास उस समय 90.71 लाख रुपये चल संपत्ति थी।
राजनाथ सिंह के पास उस समय सिर्फ 75,000 रुपये कैश के रूप में थे। जबकि उनकी पत्नी के पास 45,000 रुपये कैश था। राजनाथ सिंह और उनकी पत्नी के पास कुल 4.02 करोड़ रुपये के एसेट्स थे। वहीं, उस समय राजनाथ सिंह के नाम पर कोई कार नहीं थी। अचल संपत्ति की बात करें, तो उस समय राजनाथ सिंह के पास 1.47 करोड़ रुपये कीमत की एग्रीकल्चर जमीन थी। इसके अलावा, उन्होंने लखनऊ में 1.87 करोड़ रुपये के एक घर की भी जानकारी दी थी। सिंह और उनकी पत्नी की कुल अचल संपत्ति 3.34 करोड़ रुपये बतायी गई थी।
Hindi News / Business / PM मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह कहां इन्वेस्ट करते हैं अपना पैसा?