Post Office की इस स्कीम में Wife के साथ करें इन्वेस्ट, हर 3 महीने में खाते में आएंगे 51,250 रुपये, जानिए कितना लगाना होगा पैसा
Post Office SCSS Calculator: पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर सरकार हर तीन महीने में ब्याज दर तय करती है। इस समय इस स्कीम में 8.2 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रही है।
पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर सरकार हर 3 महीने में ब्याज दर तय करती है। (PC: Pixabay)
Post Office SCSS Calculator: रिटायरमेंट के बाद व्यक्ति के पास कोई रेगुलर इनकम सोर्स नहीं बचता है। अगर आपके पास एकमुश्त पैसा पड़ा हुआ है, तो आप उसे रेगुलर इनकम देने वाली स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं। इससे आपको अच्छा-खासा रिटर्न मिल जाएगा। पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम इसमें आपकी काफी मदद कर सकती है। यह पोस्ट ऑफिस की स्कीम है, जो केवल सीनियर सिटीजंस के लिए ही है। पोस्ट ऑफिस अपनी स्मॉल सेविंग स्कीम्स में सबसे ज्यादा ब्याज दर इसी योजना में दे रहा है। इस योजना में पति या पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है। आइए इस योजना की खास बातें जानते हैं।
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 8.2 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रही है।
SCSS में एक बार ही पैसा जमा कराना होता है। इसके बाद हर तीन महीने में आपके खाते में ब्याज की रकम आती है।
इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 30 लाख रुपये तक जमा कराए जा सकते हैं।
SCSS में किये गए निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है। लेकिन ब्याज टैक्सेबल होता है।
60 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में खाता खुलवा सकता है।
SCSS में पति या पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।
SCSS में मैच्योरिटी अवधि 5 साल होती है। निवेशक इस अवधि को 3 साल आगे बढ़ा सकते हैं।
25 लाख रुपये के निवेश पर कितना मिलेगा ब्याज
आप अपनी पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट के जरिए भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। दोनों अपनी सेविंग्स को एक साथ इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इससे निवेश के लिए एक बड़ी रकम तैयार हो जाएगी। अगर आप वाइफ के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 25 लाख रुपये एकमुश्त निवेश करते हैं, तो आपको 5 साल तक हर तीन महीने में 51,250 रुपये ब्याज मिलेगा। यह पैसा हर तीन महीने में आपके खाते में आ जाएगा। इस तरह आप 5 साल में कुल 10,25,000 रुपये ब्याज कमा लेंगे। मैच्योरिटी के बाद आपको अपना मूलधन यानी 25 लाख रुपये वापस मिल जाएंगे।
Hindi News / Business / Post Office की इस स्कीम में Wife के साथ करें इन्वेस्ट, हर 3 महीने में खाते में आएंगे 51,250 रुपये, जानिए कितना लगाना होगा पैसा