Senior Citizen को FD पर 8% से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे ये 5 बैंक, जानिए रेट्स
Senior Citizen FD Interest Rate: आमतौर पर स्मॉल फाइनेंस बैंक प्रमुख बैंकों की तुलना में जमा पर अधिक ब्याज ऑफर करते हैं। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 साल से लेकर 3 साल तक की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 8.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
सीनियर सिटीजंस को बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज मिलता है। (PC: Gemini)
Senior Citizen FD Interest Rate: वरिष्ठ नागरिकों को अक्सर सामान्य नागरिकों की तुलना में FD पर ज़्यादा ब्याज मिलता है। भारत में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक FD में निवेश करते हैं, क्योंकि यह एक पारंपरिक और सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। हालांकि, रेपो रेट में गिरावट के बाद FD पर ब्याज दरें कम हो गई हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस साल अपनी मुख्य ब्याज दर में 1% की कटौती की है। तो आइए जानते हैं कि कौन-से बैंक वरिष्ठ नागरिकों को FD पर सबसे ज़्यादा ब्याज दे रहे हैं।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 साल से लेकर 3 साल तक की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 8.15 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इस एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.65 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 साल से लेकर 3 साल तक की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 8.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, सामान्य नागरिकों को 7.75 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1001 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.75 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 8.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक 444 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.60 फीसदी ब्याज दर और सीनियर सिटीजंस को 8.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Slice स्मॉल फाइनेंस बैंक
Slice स्मॉल फाइनेंस बैंक 18 महीने 1 दिन से लेकर 18 महीने 2 दिन की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 8.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। सामान्य नागरिकों को भी यही ब्याज दर मिल रही है।
Hindi News / Business / Senior Citizen को FD पर 8% से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे ये 5 बैंक, जानिए रेट्स