SBI में होम लोन पर ब्याज दर
एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। यह होम लोन पर 7.50 फीसदी से 8.45 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आप टॉप अप लोन लेना चाहते हैं, तो ब्याज दर 8 से 10.50 फीसदी है। वहीं, योनो इंस्टा होम टॉप अप लोन पर ब्याज दर 8.35 फीसदी है।
HDFC Bank की होम लोन पर ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। यह दो तरह की होम लोन रेट्स ऑफर कर रहा है। स्पेशल हाउसिंग रेट्स और स्टैंडर्ड हाउसिंग रेट। वेतनभोगी और खुद का रोजगार करने वाले लोगों के लिए बैंक की स्पेशल हाउसिंग लोन रेट 8.15% से 9.20% है। वहीं, स्टैंडर्ड हाउसिंग लोन रेट 8.75% से 9.60% है। SBI से 40 लाख के होम लोन पर EMI
आपका क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा, बैंक आपको होम लोन पर उतनी कम ब्याज दर ऑफर कर सकता है। अगर आप एसबीआई से न्यूनतम 7.50 फीसदी ब्याज दर पर 25 साल के लिए 40 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 29,560 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप 25 साल में कुल 88,67,894 रुपये चुकाएंगे। इसमें 48,67,894 रुपये ब्याज होगा।
HDFC Bank से 40 लाख के होम लोन पर EMI
अगर आप एचडीएफसी बैंक से न्यूनतम 8.15 फीसदी ब्याज दर पर 25 साल के लिए 40 लाख रुपये का होम लोन उठाते हैं, तो मंथली ईएमआई 31,271 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप 25 साल में कुल ब्याज 53,81,351 रुपये चुकाएंगे।