script1,39,500 रुपये तक बढ़ जाएगी तृतीय श्रेणी कर्मचारी की सैलरी, अगर सरकार मान गई.. | Patrika News
कारोबार

1,39,500 रुपये तक बढ़ जाएगी तृतीय श्रेणी कर्मचारी की सैलरी, अगर सरकार मान गई..

Level 1 to Level 4 Salary Merger : अगर केंद्र सरकार Level 1 को Level 4 में मर्ज करती है तो कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी अच्छी खासी बढ़ जाएगी।

भारतAug 04, 2025 / 12:50 pm

Ashish Deep

dearness relief

Level 1 to Level 4 Salary Merger : केंद्र सरकार के सभी उद्यमों में करीब 50 लाख कर्मचारी काम करते हैं। Patrika

Level 1 to Level 4 Salary Merger : 8th Pay Commission में कर्मचारी संगठनों ने नरेंद्र मोदी सरकार से कई तरह की सिफारिशें की हैं, जिन्हें अगर मान लिया जाता है कि सातवें पे मैट्रिक्स के पे लेवल्स Level-1, Level-2 और Level-3 के कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा। केंद्रीय कर्मचारियों के बड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले कर्मचारी संगठन National Council of the Joint Consultative Machinery ने सरकार से सिफारिश की है कि Level-1, Level-2 और Level-3 का सैलरी स्ट्रक्चर पुराना पड़ चुका है। इन्हें Level-4, Level-5 और Level-6 के साथ मर्ज कर देना चाहिए। इससे न केवल केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी में बड़ा बदलाव आएगा, बल्कि तृतीय श्रेणी कर्मचारी की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। कर्मचारी संगठनों के मुताबिक इस मर्जर से कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी लगभग 37% बढ़ जाएगी।

कर्मचारी संगठनों ने कहा-और तरीकों से हल निकालें

कर्मचारी संगठन ने सरकार को 8th Pay Commission Terms of References (ToR) में सुझाव दिया है कि 7th Pay Commission की सैलरी की दूसरी विसंगतियों का भी हल निकाला जाए, जिन पर JCM और Anomaly Committee में चर्चा हुई है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी का पूरा स्ट्रक्चर व्यावहारिक बन सकता है। NC-JCM के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक लेवल 4 को अगर लेवल 1 में मर्ज कर दिया गया तो इससे जूनियर और तृतीय श्रेणी कर्मचारी की सैलरी में बंपर इजाफा होगा। आइए इसे कैलकुलेशन से समझते हैं:

क्या है अभी लेवल 1 से 6 तक बेसिक पे

Level 118,000
Level 219,900
Level 321,700
Level 425,500
Level 529,200
Level 635,400
बेसिक पे रुपये/महीने में

प्रस्तावित मर्जर: अगर Level 1 को Level 4 में मर्ज किया जाए

अगर Level 1 के कर्मचारियों का वेतन सीधे Level 4 के न्यूनतम वेतन 25,500 रुपये महीने के बराबर कर दिया जाए तो नई सैलरी का पूरा ब्रेकअप कुछ इस प्रकार होगा :
1; बेसिक पे (Basic Pay)
25,500 (Level 4 का न्यूनतम वेतन)
DA = 25,500 × 55% = 14,025 रुपये
TA = 3,200 प्रति माह
Total Gross Salary : 42,725 रुपये प्रति माह

    पहले और बाद का अंतर:

    2; वर्तमान (Level 1) सैलरी : 18,000 रुपये
    DA (55%) = 9,900
    TA = 3,200
    कुल सैलरी = 31,100 रुपये महीना
    प्रस्तावित वेतन में बढ़ोतरी = 42,725 – 31,100 = 11,625 रुपये प्रति माह

    सालाना फायदा : 11,625 × 12 = 1,39,500 रुपये

    Hindi News / Business / 1,39,500 रुपये तक बढ़ जाएगी तृतीय श्रेणी कर्मचारी की सैलरी, अगर सरकार मान गई..

    ट्रेंडिंग वीडियो