scriptLIC की इस स्कीम में महिलाओं को मिलेगी 7000 रुपये महीने इनकम, नहीं करना होगा कोई निवेश, जानिए कैसे करें आवेदन | LIC Bima Sakhi Yojana application process earn Rs 7000 per month stipend | Patrika News
कारोबार

LIC की इस स्कीम में महिलाओं को मिलेगी 7000 रुपये महीने इनकम, नहीं करना होगा कोई निवेश, जानिए कैसे करें आवेदन

LIC Bima Sakhi Yojana: एलआईसी की बीमा सखी योजना में महिलाओं को बीमा एजेंट बनने का मौका दिया जाता है। इस स्कीम में महिला एजेंट्स को हर महीने स्टाइपेंड मिलता है।

भारतAug 04, 2025 / 09:17 am

Pawan Jayaswal

LIC Bima Sakhi Yojana

एलआईसी महिलाओं को बीमा एजेंट बना रही है। (PC: Gemini)

LIC Bima Sakhi Yojana: महिलाओं के लिए एलआईसी में एक ऐसी स्कीम है, जिसमें आपको कोई भी रुपया इन्वेस्ट नहीं करना है और आपको मंथली सैलरी भी मिलेगी। दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम महिलाओं को रोजगार प्रदान कर रहा है। इस स्कीम का नाम एलआईसी बीमा सखी योजना है। इस योजना में महिलाओं को एलआईसी एजेंट्स के रूप में ट्रेनिंग दी जाती है और उनकी भर्ती की जाती है। महिलाओं को इसमें अपनी कम्युनिटीज में इंश्योरेंस अवेयरनेस फैलानी होगी और उन्हें इसके बदले में इनकम मिलेगी। आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
एलआईसी बीमा सखी योजना में चुने गए महिला एजेंट्स को शुरुआती 3 साल मंथली स्टाइपेंड मिलेगा। यह स्टाइपेंड उन्हें उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से मिलेगा। पहले साल 7,000 रुपये महीने का फिक्स्ड स्टाइपेंड दिया जाएगा। बीमा सखियों को सफल एजेंट्स बनाने के लिए एलआईसी उन्हें स्पेशल ट्रेनिंग, मार्केटिंग मटेरियल और प्रमोशनल सपोर्ट प्रदान करेगी।

कौन नहीं कर सकता अप्लाई

मौजूदा एलआईसी एजेंट्स या एलआईसी कर्मचारिओं से जुड़े लोग इस योजना में अप्लाई नहीं कर सकते। इसमें उनके रिलेटिव्स शामिल हैं। जैसे- पति/पत्नी, बच्चे, पेरेंट्स, भाई-बहन आदि। एलआईसी से रिटायर्ड कर्मचारी और पहले एजेंट्स रह चुके लोग भी स्कीम में अप्लाई नहीं कर सकते। मौजूदा एजेंट्स भी इस स्कीम में अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

बीमा सखी योजना में आवेदन के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी-
आयु प्रमाण पत्र की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी
एड्रेस प्रूफ की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी
एजुकेशन सर्टिफिकेट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन के समय आवदेक की आयु 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
आवेदक की अधिकतम आयु 70 साल हो सकती है।
आवेदक कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।

कितना मिलेगा स्टाइपेंड?

पहले साल योग्य महिला एजेंट्स को 7,000 रुपये महीना स्टाइपेंड मिलेगा। दूसरे साल आपको 6,000 रुपये महीना स्टाइपेंड मिलेगा, बशर्ते कि पहले वर्ष में पूरी की गई पॉलिसियों में से कम से कम 65% पॉलिसियां दूसरे वर्ष के प्रत्येक माह के दौरान भी चालू रहें। अगर इससे कम पॉलिसीज चालू रहती हैं, तो स्टाइपेंड नहीं मिलेगा।

Hindi News / Business / LIC की इस स्कीम में महिलाओं को मिलेगी 7000 रुपये महीने इनकम, नहीं करना होगा कोई निवेश, जानिए कैसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो