टैरिफ को लेकर कम हुआ तनाव
डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर अपना रुख नरम करते हुए जापान को राहत दी है। उन्होंने जापान से आने वाले प्रमुख उत्पादों पर आयात शुल्क को 25 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया है। इससे ये उम्मीदें जगी हैं कि अमेरिका भारत पर भी टैरिफ को घटाकर 15 या 10 फीसदी कर सकता है। साथ ही भारत और यूके के बीच एफटीए होने से भी टैरिफ का तनाव कम हुआ है।
चांदी की कीमतों में भी आई गिरावट
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार दोपहर चांदी का घरेलू वायदा भाव 0.30 फीसदी या 347 रुपये की गिरावट के साथ 1,15,287 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
24 कैरेट गोल्ड का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार को 24 कैरेट सोने का भाव 99,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट 96,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 20 कैरेट गोल्ड का रेट 88,210 रुपये प्रति 10 ग्रााम है। 18 कैरेट गोल्ड का रेट 80,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 14 कैरेट गोल्ड का रेट 63,920 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार शाम कॉमेक्स पर सोना 0.81 फीसदी या 28 डॉलर की गिरावट के साथ 3,427.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट इस समय 0.71 फीसदी या 23.89 डॉलर की गिरावट के साथ 3,363.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी गुरुवार शाम गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.41 फीसदी या 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 39.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.57 फीसदी या 0.22 डॉलर की गिरावट के साथ 39.04 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।