अगले 12 महीनों में Share Market में भारी तेजी की उम्मीद, क्या 1,00,000 के पार पहुंचेगा सेंसेक्स?
Share Market Outlook: मॉर्गन स्टैनली के अनुसार, अगले 12 महीने में भारतीय शेयर बाजार में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिलेगी। बुल केस में सेंसेक्स 1 लाख का आंकड़ा छू सकता है।
शेयर बाजार में अगले 1 साल में अच्छी तेजी की उम्मीद है। (PC: Gemini)
ट्रंप टैरिफ से भारतीय शेयर बाजार में हालिया गिरावट के बाद भी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली का नजरिया बुलिश बना हुआ है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगले 12 महीनों में बाजार में बड़ी तेजी की संभावना है। जून 2026 तक सेंसेक्स 89,000 के स्तर तक जा सकता है, जो मौजूदा स्तर से इंडेक्स में करीब 10% की तेजी का अनुमान है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील होने, जीएसटी दरों में सुधार, कैपेक्स में तेजी से भारतीय कंपनियों की आय बढ़ने की उम्मीद है, जिसमें 2025 की दूसरी तिमाही में नरमी रही। अर्निंग्स साल 2028 तक 16.8% की सालाना दर से बढ़ेगी। ब्रोकरेज फाइनेंशियल्स, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी इंडस्ट्रियल्स में ओवरवेट है।
सोमवार को आई थी तेजी, आज है गिरावट
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को तेज रिकवरी करते हुए हरे निशान में बंद हुए। मेटल और ऑटो शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। सोमवार को सेंसेक्स 418 अंक यानी 0.52% की बढ़त लेकर 81,019 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 157 अंक यानी 0.64% की तेजी के साथ 24,722 पर बंद हुआ। हालांकि, मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.46 फीसदी या 371 अंक की गिरावट के साथ 80,647 पर ट्रेड करता दिखा। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाने की ताजा धमकी के चलते मार्केट में गिरावट आई है।
एक साल में कहां तक जाएगा सेंसेक्स
बुल केसः अगर तेल की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे रही, ग्लोबल ट्रेड टेंशन कम हुआ तो कमाई 19% सालाना दर से बढ़ सकती है। बुल केस में सेंसेक्स एक साल में 1 लाख के आंकड़े तक पहुंच सकता है।
बीयर केस: अगर अर्निंग्स ग्रोथ 15% से नीचे लुढ़की और आर्थिक चुनौतियां बढ़ीं। बीयर केस में सेंसेक्स 70,000 के लेवल तक नीचे आ सकता है। बेस केस: बेस केस में सेंसेक्स एक साल में 89,000 अंक तक पहुंच सकता है।
रुपए पर दबाव, सोना- चांदी चढ़ा
अमेरिका में सितंबर में ब्याज दरें घटने की उम्मीद से एक तरफ जहां सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी आई, वहीं डॉलर के मुकाबले रुपए में बड़ी गिरावट आई। ट्रंप टैरिफ के असर से डॉलर के मुकाबले रुपया 52 पैसे टूटकर 87.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एमसीएक्स पर सोना 1500 रुपए मजबूत होकर फिर से प्रति 10 ग्राम 1,00,000 रुपए के पार निकल गया। वहीं, प्रति किलोग्राम वायदा चांदी की कीमतें एमसीएक्स पर 2100 रुपए बढ़कर 1,12,297 रुपए हो गईं।
(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सूचना मात्र है। यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है। कहीं भी पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें।)
Hindi News / Business / अगले 12 महीनों में Share Market में भारी तेजी की उम्मीद, क्या 1,00,000 के पार पहुंचेगा सेंसेक्स?