क्या है Jeevan Pramaan?
Jeevan Pramaan एक Digital Life Certificate है, जिसे आधार-बेस्ड बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए ऑनलाइन जनरेट किया जाता है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 नवंबर 2014 को लॉन्च किया था। इसे एक बार जनरेट करने के बाद ऑनलाइन ही बैंक या पेंशन वितरण एजेंसी (PDA) तक पहुंचाया जा सकता है।डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए जरूरी कागज :
1; आधार कार्ड – आधार नंबर जरूरी है। 2; रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर – OTP के लिए जरूरी। 3; बायोमेट्रिक डिवाइस – जैसे फिंगरप्रिंट स्कैनर या आईरिस स्कैनर।Jeevan Pramaan Online कैसे बनवाएं?
विकल्प 1: खुद घर पर बनाएं
1; Jeevan Pramaan की वेबसाइट पर जाएं: jeevanpramaan.gov.inविकल्प 2: CSC सेंटर या बैंक से बनवाएं
अगर आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं है तो आप नजदीकी CSC सेंटर, बैंक, या सरकारी डिजिटल सेवा केंद्र पर जाकर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। इसके लिए थोड़ा शुल्क लिया जाता है। नजदीकी केंद्र की सूची आप jeevanpramaan.gov.in/locater पर देख सकते हैं।सर्टिफिकेट कहां मिलेगा?
1; SMS के जरिए आपको Pramaan ID मिलेगा। 2; Jeevan Pramaan पोर्टल पर जाकर आधार नंबर या Pramaan ID से आप अपना सर्टिफिकेट PDF में डाउनलोड कर सकते हैं। 3; आपकी पेंशन डिस्ट्रीब्यूटिंग एजेंसी (PDA) इस सर्टिफिकेट को ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकती है। आपको अलग से बैंक जाने की जरूरत नहीं होती।क्या हैं फायदे :
घर बैठे पेंशनर की पहचान हो जाती है।लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा।
बुढ़ापे में किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।
गलत पेंशन भुगतान की संभावना घटती है।