scriptGold Price Today: जेवर खरीदना हुआ महंगा, बढ़ गए सोने के भाव, चांदी में भी भारी तेजी, जानिए क्या है वजह | Gold Price Today rise on 4th august 2025 silver price also up know reason | Patrika News
कारोबार

Gold Price Today: जेवर खरीदना हुआ महंगा, बढ़ गए सोने के भाव, चांदी में भी भारी तेजी, जानिए क्या है वजह

Gold Price Today: डॉलर इंडेक्स में गिरावट के चलते सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार सुबह तेजी देखने को मिली है। सोने की कीमत 1 लाख रुपये के लेवल को पार कर गई है।

भारतAug 04, 2025 / 10:37 am

Pawan Jayaswal

Gold Price Today

सोने-चांदी की कीमतों में आज तेजी देखी जा रही है। (PC: Gemini)

Gold Price Today: हफ्ते के पहले ही दिन सोने की कीमतों में बड़ी तेजी देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में सोना बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 अक्टूबर 2025 की डिलीवरी वाला सोना सोमवार सुबह 0.52 फीसदी या 515 रुपये की बढ़त के साथ 1,00,269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। उधर चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है।

चांदी की कीमतों में भारी तेजी

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी सोमवार सुबह भारी तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर सोमवार सुबह चांदी का घरेलू वायदा भाव 0.71 फीसदी या 782 रुपये की बढ़त के साथ 1,11,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

क्यों आई सोने-चांदी में तेजी?

डॉलर में गिरावट के चलते कीमती धातुओं में यह तेजी देखने को मिली है। डॉलर इंडेक्स आधा फीसदी से अधिक टूट चुकी है। इससे दूसरी करेंसीज में सोना सस्ता होने से डिमांड बढ़ी है। टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं के चलते भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है।
(PC: Gemini)

सोने का वैश्विक भाव

सोने की वैश्विक कीमत में मिला-जुला रुख देखने को मिला है। सोमवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.37 फीसदी या 12.70 डॉलर की बढ़त के साथ 3,412.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.04 फीसदी या 1.37 डॉलर की गिरावट के साथ 3,362.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव

चांदी की वैश्विक कीमतों में सोमवार सुबह बढ़त देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी 0.56 फीसदी या 0.22 डॉलर की बढ़त के साथ 37.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.16 फीसदी या 0.06 डॉलर की बढ़त के साथ 37.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।

Hindi News / Business / Gold Price Today: जेवर खरीदना हुआ महंगा, बढ़ गए सोने के भाव, चांदी में भी भारी तेजी, जानिए क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो