8th Pay Commission : कर्मचारी संगठन ने उठाया था मामला। Patrika
Clerk Promotion Case : रेलवे में Clerk बने कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। Level 1 से बाबू पद पर प्रोन्नत होने वाले कर्मचारियों का एक टेस्ट छूट गया था, जिस कारण उनका इंक्रीमेंट रुक गया था। कार्मिक विभाग ने उसी में छूट देने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड ने मंत्रिस्तरीय संवर्ग के कर्मचारियों को राहत देते हुए Typewriting Test के लिए एक और मौका देने का फैसला किया है। यह फैसला उन कर्मचारियों के हित में लिया गया है, जो तय टाइम में परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके थे, क्योंकि उस समय कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन लग गया था।
रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक कर्मचारियों के संगठन AIRF के साथ बैठक में उठे मुद्दों पर फैसला किया गया है कि जिन कर्मचारियों ने सितंबर 2022 से पहले टाइपिंग टेस्ट पास नहीं किया और उनके पास एक या दो प्रयास बचे हैं तो उन्हें एक अतिरिक्त मौका दिया जाएगा। यह सुविधा उन कर्मचारियों के लिए है, जिन्होंने महामारी या अन्य कठिनाइयों के कारण तय समय में परीक्षा नहीं दी थी।
जिन्होंने पहले टाइपिंग टेस्ट के प्रयास किए हों
विभाग ने साफ किया है कि यह छूट केवल उन्हीं कर्मचारियों पर लागू होगी, जिन्होंने इससे पहले टाइपिंग टेस्ट के प्रयास किए हों और उनके पास मौका बचा हो। इस छूट के तहत उम्मीदवारों को एक अतिरिक्त प्रयास करने दिया जाएगा, बशर्ते संबंधित GM व्यक्तिगत मामलों की जांच कर मंजूरी दें। रेलवे बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि यह मौका आदेश के अंतर्गत जारी छूटों के प्रावधानों का फायदा देते हुए मिलेगा, लेकिन ऐसा एक बार ही होगा और इसे स्थायी रूप से नहीं अपनाया जाएगा।
अतिरिक्त प्रयास का फायदा उठाने के लिए जल्द अप्लाई करें
कर्मचारियों से कहा गया है कि वे Typing Test के इस अतिरिक्त प्रयास का फायदा उठाने के लिए जल्द अप्लाई करें और सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ प्रोसेस पूरा करें। इस फैसले से हजारों कर्मचारियों को राहत मिलने की संभावना है, जो लंबे समय से परीक्षा का इंतजार कर रहे थे।
Hindi News / Business / Clerk Promotion Case में कर्मचारियों की बड़ी जीत, सरकार एक और मौका देने को तैयार