Cheapest Personal Loan: यह बैंक ऑफर कर रहा सबसे कम ब्याज वाला पर्सनल लोन, 10 लाख रुपये लें तो कितनी बनेगी EMI?
Cheapest Personal Loan: आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 1 फीसदी की गिरावट करने के बाद कमर्शियल बैंकों ने पर्सनल लोन पर ब्याज दरों को काफी घटा दिया है। आप 9 फीसदी ब्याज दर पर भी पर्सनल लोन उठा सकते हैं।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज दर ऑफर कर रहा है। (PC: Pixabay)
Cheapest Personal Loan Interest Rate: भारतीय रिजर्व बैंक इस साल अब तक प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट में 100 आधार अंक यानी 1 फीसदी की कमी कर चुका है। रेपो रेट कम होने से कमर्शियल बैंकों को आरबीआई से सस्ता कर्ज मिल रहा है। ग्राहकों को उसका फायदा पहुंचाने के लिए बैंकों ने लोन पर ब्याज दरों को घटाया है। अब आप 9% की कम ब्याज दर के साथ भी पर्सनल लोन ले सकते हैं। फिर भी पर्सनल लोन सबसे अधिक ब्याज दर वाला लोन होता है, इसलिए जब और कोई विकल्प न रहे, तब ही पर्सनल लोन लेना चाहिए। पर्सनल लोन लेते समय आप प्रोसेसिंग फीस का जरूर ध्यान रखें। कई बैंक अधिक प्रोसेसिंग फीस लेते हैं, तो कुछ बैंक प्रोसेसिंग फीस माफ भी कर देते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-से बैंक पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन पर 9 से 10.80 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह एक सरकारी बैंक है। अगर आप यहां पर्सनल लोन पर 9 फीसदी की न्यूनतम रेट चाहते हैं, तो आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होगी। ये शर्तें हैं कि ग्राहक का सिबिल स्कोर 800 या इससे अधिक होना चाहिए। वह केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पीएसयू/सरकारी शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत हो। इसके अलावा बैंक में ग्राहक का सैलरी अकाउंट भी होना चाहिए। ऐसा होने पर बैंक 9 फीसदी की न्यूनतम ब्याज दर ऑफर कर देगा। अगर आपका सिबिल स्कोर 776 से 799 के बीच है, तो आपको 9.3 फीसदी ब्याज दर ऑफर होगी। वहीं, 750 से 775 सिबिल स्कोर वालों को 9.8 फीसदी ब्याज दर ऑफर होगी। बैंक लोन अमाउंट का 1 फीसदी जीएसटी के साथ प्रोसेसिंग फीस ले रहा है।
किसी दूसरे बैंक में अकाउंट होने पर कितनी मिलेगी रेट?
अगर ग्राहक का किसी दूसरे बैंक में अकाउंट है, तो 800 और अधिक के सबिल स्कोर वालों को 9.8%, 776 से 799 सिबिल स्कोर वालों को 10.3% और 750 से 775 सिबिल स्कोर वालों को 10.8% ब्याज दर ऑफर होगी।
प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए रेट?
“A” और इससे ऊपर की एक्सटर्नल रेटिंग वाले प्राइवेट/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को बैंक पर्सनल लोन पर सिबिल स्कोर के आधार पर 9.8%, 10.3% और 10.8% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
कितनी हो सैलरी?
बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की 3 लाख रुपये की न्यूनतम सालाना आय होनी चाहिए। आवदेक द्वारा पिछले एक साल की आईटीआर या फॉर्म-16 भी देना होगा। आवदेक 21 साल से 58 साल तक की उम्र का हो। वहीं, पुनर्भुगतान अवधि रिटायरमेंट की उम्र या 60 साल की उम्र से ऊपर नहीं जाएगी।
बैंक
पर्सनल लोन पर न्यूनतम ब्याज दर
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
9%
इंडियन बैंक
9%
एक्सिस बैंक
9.99%
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
9.99%
एसबीआई
10.3%
एचडीएफसी बैंक
10.9%
आईसीआईसीआई बैंक
10.80%
पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज दर
5 साल के लिए 10 लाख रुपये के लोन पर EMI
अगर आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 5 साल के लिए 9 फीसदी ब्याज दर पर 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 20,758 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप 5 साल में कुल ब्याज 2,45,501 रुपये चुकाएंगे। अगर आप यह लोन 9.8% रेट पर लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 21,149 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप कुल ब्याज 2,68,926 रुपये चुकाएंगे।
Hindi News / Business / Cheapest Personal Loan: यह बैंक ऑफर कर रहा सबसे कम ब्याज वाला पर्सनल लोन, 10 लाख रुपये लें तो कितनी बनेगी EMI?