Bank of Baroda से 30 लाख का Home Loan लेने के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी? समझिए कैलकुलेशन
Bank of Baroda Home Loan Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा की होम लोन पर फ्लोटिंग रेट 7.45% से 9.20% है। वहीं, फिक्स्ड रेट 9.15% से 10.20% है। आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा, उतनी कम रेट का होम लोन आपको मिल जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन पर न्यूनतम 7.45% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। (PC: Gemini)
Bank of Baroda Home Loan Rates: कौन नहीं चाहता कि उसका अपना एक घर हो। लेकिन घर खरीदना आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। पिछले 5 साल में घरों की कीमतें करीब दोगुनी हो गई हैं। कुछ जगह तो दाम इससे भी अधिक बढ़ गए हैं। ऐसे में होम लोन ही एक ऐसा माध्यम है, जिसे अधिकतर लोग घर खरीदने के लिए चुनते हैं। होम लोन में भी हर महीने आपको ईएमआई के रूप में एक बड़ी रकम चुकानी होती है। बैंक ग्राहक को होम लोन देते समय उसकी सैलरी देखते हैं और पता करते हैं कि ग्राहक होम लोन चुकाने में कितना सक्षम होगा। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि 30 लाख रुपये का होम लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए।
बैंक लोन देते समय यह चेक करते हैं कि ग्राहक के सभी लोन्स की कुल ईएमआई उसकी सैलरी का कितने प्रतिशत है। आमतौर पर ग्राहक के सभी लोन्स की कुल ईएमआई सैलरी के 50 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए। जो ग्राहक होम लोन लेने जा रहा है, उसके पास पहले से भी कई लोन्स हो सकते हैं। उन लोन्स की कुल ईएमआई को ग्राहक की आधी सैलरी में से घटाने पर जो रकम आएगी, उतनी ईएमआई वाल होम लोन बैंक आपको आसानी से दे देंगे। अगर आप ज्यादा रकम का होम लोन लेना चाहते हैं, तो पहले अपने पुराने लोन चुका दें या उनका प्री-पेमेंट कर दें, उसके बाद होम लोन के लिए अप्लाई करें।
बैंक ऑफ बड़ौदा की होम लोन पर ब्याज दर
बैंक ऑफ बड़ौदा वेतनभोगी ग्राहकों को होम लोन पर 7.45% से 9.20% की फ्लोटिंग ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह बैंक गैर-वेतनभोगी ग्राहकों को भी होम लोन पर 7.45% से 9.20% की फ्लोटिंग ब्याज दर ही ऑफर कर रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा की होम लोन पर फिक्स्ड रेट की बात करें, तो वेतनभोगी लोगों के लिए यह 9.15% से 10.20% है। वहीं, गैर-वेतनभोगी लोगों के लिए यह 9.25% से 10.20% है।
BOB होम लोन प्रोसेसिंग फीस
प्रोसेसिंग फीस की बात करें, तो बैंक 50 लाख रुपये तक के होम लोन पर न्यूनतम 8,500 रुपये और अधिकतम 15,000 रुपये प्रोसेसिंग फीस ले रहा है। 50 लाख रुपये से अधिक के लोन पर बैंक न्यूनतम 8,500 रुपये और अधिकतम 25,000 रुपये प्रोसेसिंग फीस ले रहा है।
30 लाख रुपये के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से 7.45 फीसदी रेट पर 30 साल के लिए 30 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 20,874 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप 30 साल में कुल ब्याज 45,14,575 रुपये चुकाएंगे।
30 लाख के होम लोन के लिए कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी
अगर आपके पास पहले से कोई लोन नहीं है, तो 30 लाख रुपये का होम लोन लेने के लिए आपकी मिनिमम मंथली सैलरी 41,748 रुपये होनी चाहिए। इस सैलरी में आप बीओबी से 7.45% रेट पर 30 साल के लिए 30 लाख रुपये का होम लोन ले सकते हैं।
Hindi News / Business / Bank of Baroda से 30 लाख का Home Loan लेने के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी? समझिए कैलकुलेशन