रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा के शेयर में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली है।
अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) की कंपनी रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में शुक्रवार सुबह तेजी देखने को मिली है। इन शेयरों में शुरुआती कारोबार में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर शुरुआती कारोबार में 4.65 फीसदी बढ़कर 385.10 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, रिलायंस पावर का शेयर 3.70 फीसदी की बढ़त के साथ 66.90 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
एसबीआई द्वारा रिलांयस कम्युनिकेशन के लोन अकाउंट को फ्रॉड कैटेगरी में डालने के बाद अनिल अंबानी की कंपनियों ने एक क्लेरिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि एसबीआई द्वारा रिलांयस कम्युनिकेशन के लोन अकाउंट को फ्रॉड कैटेगरी में डालने से उन पर कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है। एसबीआई ने रिलांयस कम्युनिकेशन पर फंड डायवर्जन समेत कई आरोप लगाए हैं।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस कम्युनिकेशंस ने बताया है कि मार्च तक उसका कुल कर्ज 40,400 करोड़ रुपये था। रिलायंस कम्युनिकेशन के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अनिल अंबानी इस मामले को लीगल एडवाइस के आधार पर एड्रेस कर रहे हैं। रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा ने निवेशकों को यह आश्वासन दिया है कि एसबीआई के इस कदम से उनके कारोबारों के परिचालन, फाइनेंशियल परफॉर्मेंस, शेयरहोल्डर्स, कर्मचारियों और किसी दूसरे स्टेकहोल्डर्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस पावर ने क्या कहा?
दोनों कंपनियों ने कहा कि वे अलग-अलग और स्वतंत्र रूप से लिस्टेड कंपनियों की तरह ऑपरेट करते हैं। दोनों कंपनियों ने कहा कि उनका रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ कोई बिजनेस या फाइनेंशियल एसोसिएशन नहीं है। कंपनियों ने यह भी कहा कि अनिल अंबानी के पास रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर या रिलायंस पावर के बोर्ड में कोई पद नहीं है। ऐसे में रिलायंस कम्युनिकेशन पर उठाया गया कोई भी कदम रिलायंस इंफ्रा या रिलायंस पावर की गवर्नेंस, मैनेजमेंट या ऑपरेशंस को प्रभावित नही करेगा।
Hindi News / Business / Anil Ambani की कंपनी रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा के शेयर उछले, जानिए क्या है वजह