टूट गईं चांदी की कीमतें
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। चांदी का वायदा भाव एमसीएक्स पर लाल निशान पर ट्रेड करता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में चांदी का वायदा भाव 0.51 फीसदी या 549 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,164 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।आपके शहर में क्या है सोने का हाजिर भाव?
इंडियन बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 97,170 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोने का भाव 89,073 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी (999) का हाजिर भाव 1,06,670 रुपये प्रति किलोग्राम है। शहरों की बात करें, तो मुंबई में सोने का रेट 96,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है। दिल्ली में 96,780 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कोलकाता में 96,820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। बेंगलुरु में 97,070 रुपये प्रति 10 ग्राम है। हैदराबाद में 97,160 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चेन्नई में सोने का रेट 97,290 रुपये प्रति 10 ग्राम है।सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों की बात करें, तो कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.01 फीसदी या 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 3,349.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.01 फीसदी या 0.31 डॉलर की बढ़त के साथ 3,339.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।Gold Loan क्या है, कैसे करता है यह काम? जानिए इसके खास फायदे