गर्लफ्रेंड की गला रेतकर हत्या
दिलदहला देने वाली वारदात बुरहानपुर जिले के नावरा गांव की है जहां रहने वाली 35 साल की महिला भगवती धानुक की देर रात गला रेतकर बहुत ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। भगवती तलाकशुदा थी और उसका लंबे समय से रईस खान नाम के शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रईस का भी तलाक का केस चल रहा है। भगवती की हत्या प्रेमी रईस ने ही गला रेतकर की है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
विवाद के बाद वारदात
बताया जा रहा है कि शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात प्रेमिका भगवती व प्रेमी रईस के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद रईस ने किसी धारदार हथियार से भगवती की गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह वारदात की सूचना मिलते ही एसपी देवेन्द्र पाटीदार भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं घटना के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रेम जाल में फंसाकर महिला की हत्या की गई।