scriptमंडी की संपर्क सड़क पर रोड लाइट लगाने का कार्य शुरू | Patrika News
बूंदी

मंडी की संपर्क सड़क पर रोड लाइट लगाने का कार्य शुरू

कुंवारती कृषि उपज मंडी की संपर्क सड़क पर शनिवार से रोड लाइट लगाने का कार्य शुरू किया गया है।

बूंदीMay 04, 2025 / 06:59 pm

पंकज जोशी

मंडी की संपर्क सड़क पर रोड लाइट लगाने का कार्य शुरू

कुंवारती कृषि उपज मंडी की संपर्क सड़क पर रोड लाइट लगाने का कार्य शुरू

रामगंजबालाजी. कुंवारती कृषि उपज मंडी की संपर्क सड़क पर शनिवार से रोड लाइट लगाने का कार्य शुरू किया गया है। जानकारी अनुसार कृषि उपज मंडी में जाने वाले मार्ग नानपुरिया तिराये से मंडी के गेट तक की लगभग 3.5 किलोमीटर की दूरी में सड़क के बीच डिवाइडरों पर रोड लाइट लगाने का कार्य शुरू किया गया है।
यहां कृषि उपज मंडी में आने वाले किसानों को धान के पीक सीजन में रात्रि के समय सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करने के बाद माल चोरी होने का व ट्रैक्टरों ट्रॉलियों के उपकरण चोरी होने की घटनाएं हुई। कई बार यहां पर माल बेचने आने वाले किसानों को दो दिन तक सड़क पर रात बितानी पड़ती थी। लगातार उक्त मार्ग पर कई चोरी व लूट की घटनाएं भी घटित हो चुकी थी। उसके बाद कृषि उपज मंडी समिति से आढतिया संघ के पदाधिकारी मुनीम संघ व अन्य किसान संगठनों द्वारा मंडी की संपर्क सड़क पर रोड लाइट लगाने की मांग की गई थी, जिस पर राज्य सरकार की अनुमति के बाद मंडी समिति द्वारा 258.83 लाख रुपए की लागत से मंडी की सड़क पर लाइट लगाने का कार्य शुरू करवाया है।
कृषि उपज मंडी समिति द्वारा रोड लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। कई वर्षों से यहां पर रोड लाइट लगाने की मंडी के कारोबारों द्वारा मांग की जा रही थी। ऐसे में अब रोड लाइट लगाने के बाद में उनका रखरखाव का कार्य मंडी समिति द्वारा किया जाएगा।- क्रांति कुमार मीणा, सचिव, कृषि उपज मंडी,कुंवारती

Hindi News / Bundi / मंडी की संपर्क सड़क पर रोड लाइट लगाने का कार्य शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो